Watch: अनुष्का ने रोहित शर्मा को लगाया गले, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की यूं दी बधाई, वीडियो वायरल

Sports

​[[{“value”:”

Rohit sharma anushka sharma hug: रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. रविवार को टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. मैच के बाद सभी खिलाड़ियों के परिवार ग्राउंड पर आए, ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई. सभी खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य एक दूसरे से मिल रहे थे. विराट कोहली सबसे पहले अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के पास गए और उन्हें गले लगाने के बाद मैदान में लेकर आए. इसके बाद अनुष्का शर्मा ने कप्तान रोहित शर्मा को भी गले लगाते हुए जीत की बधाई दी.

रोहित शर्मा ने फाइनल मैच में 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर 105 रनों की साझेदारी की. ये चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में फाइनल में खेली गई पहले विकेट के लिए तीसरी शतकीय साझेदारी है. इस पारी के लिए रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया. फाइनल मैच के बाद सभी खिलाड़ी और उनके परिवार के सदस्य ने ग्राउंड पर आकर ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई. विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी कप्तान रोहित को गले लगाते हुए जीत की बधाई दी. 

चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैचों में आईं अनुष्का शर्मा

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद ग्राउंड पर आईं अनुष्का शर्मा रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह के साथ खड़ी थी. रोहित ने पहले अपनी पत्नी, फिर अपनी बेटी को गले लगाया. इसके बाद वह अनुष्का शर्मा से गले मिले और फिर अन्य लोगों ने भी उन्हें ऐसे ही जीत की बधाई दी.

Anushka Sharma specially called Rohit Sharma and gave him a tight hug.🔥

They are like a family bro.#INDvNZ pic.twitter.com/6UgeFchHVT

— 𝐕𝐢𝐬𝐡𝐮 (@Ro_45stan) March 9, 2025

टीम इंडिया ने अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेलें. विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैचों टीम इंडिया को चीयर करने पहुंची थी. 

“}]]  

SHARE NOW