[[{“value”:”
BCCI Central Contract List 2025: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) आगामी वार्षिक वर्ष के लिए जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करने वाला है. बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आंकलन करने के बाद लिस्ट जारी करेगा. आपको बता दे कि पिछले साल फरवरी में ही लिस्ट जारी कर दी गई थी लेकिन इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के चलते इसमें देरी हुई. पिछले साल बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल कई प्लेयर्स अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भाग नहीं लेने के कारण इस बार की लिस्ट से बाहर हो सकते हैं.
ये खिलाड़ी हो सकते हैं बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर
आवेश खान, रजत पाटीदार, केएस भारत आदि वो खिलाड़ी हैं, जो इस बार बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो सकते हैं. पिछले साल तीनों खिलाड़ियों को ‘सी ग्रेड’ में रखा गया था. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने के बाद रजत पाटीदार ने पिछले कैलेंडर वर्ष में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला. बेशक उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले संस्करण में शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे लेकिन उन्हें भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली थी. इस बार आईपीएल (IPL 2025) में आरसीबी की कप्तानी करने वाले रजत पाटीदार बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो सकते हैं.
गेंदबाज आवेश खान भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो सकते हैं. उन्होंने 2024 में खेले 6 टी20 मैचों में 6 विकेट लिए. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2023 में खेला था. संभावना है कि इस बार आवेश लिस्ट से बाहर हो सकते हैं. केएस भरत को भी लिस्ट से बाहर रखा जा सकता है, उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच फरवरी 2024 में खेला था.
शार्दुल ठाकुर को भी बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर रखा जा सकता है. वैसे रणजी ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्हें जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना जा सकता है. देखना होगा कि क्या वह अपना स्थान लिस्ट में बचा पाएंगे या नहीं. रविचंद्रन अश्विन भी लिस्ट से बाहर होंगे क्योंकि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है.
श्रेयस अय्यर को मिल सकती है जगह
पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर होने वाले खिलाड़ियों में एक बड़ा नाम श्रेयस अय्यर का था. उन्हें घरेलु क्रिकेट को गंभीरता से नहीं लेने के चलते बाहर किया गया था. अब चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया जा सकता है.
“}]]