कौन हैं वनडे क्रिकेट के इतिहास के 5 बेस्ट बल्लेबाज? AB de Villiers ने बताए नाम; 3 भारतीय को किया शामिल

Sports

​[[{“value”:”

AB de Villiers 5 ODI Greatest Batsman: इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट की शुरुआत 5 जनवरी, 1971 को हुई थी. इसके बाद से इस फॉर्मेट में एक से बढ़ कर एक बल्लेबाज देखने को मिले हैं. पिछले कुछ सालों से वनडे क्रिकेट के इतिहास के पांच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को लेकर चर्चा है. अब विश्व क्रिकेट में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने ODI के 5 महान बल्लेबाजों के नाम बताए हैं. 

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने वनडे क्रिकेट के इतिहास के 5 महान बल्लेबाजों के नाम बताए. इसमें उन्होंने 3 भारतीय, एक ऑस्ट्रेलियाई और एक दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज का नाम शामिल किया. उन्होंने अपनी लिस्ट में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग का लिया. इसके बाद डिविलियर्स ने भारतीय क्रिकेट के 3 सुपरस्टार का नाम लिया. इसमें सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली शामिल हैं. अंत में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े ऑलराउंडर जैक कैलिस का नाम लिया. 

एबी डिविलियर्स के ODI के इतिहास के 5 महान बल्लेबाज 

1- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
2- सचिन तेंदुलकर (भारत)
3- विराट कोहली (भारत)
4- जैक कैलिस  (दक्षिण अफ्रीका)
5- एमएस धोनी (भारत)

देखें कैसे रहे इन खिलाड़ियों के आंकड़े

इन खिलाड़ियों के वनडे आंकड़ों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन के नाम ODI में 18,426 रन हैं. वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन के ही नाम है. विराट के नाम वनडे में 14181 रन हैं. विराट वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने वनडे में 13704 रन बनाए. पोटिंग इस रिकॉर्ड लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस के नाम वनडे में 11579 रन रहे. एमएस धोनी ने इस फॉर्मेट में 10773 रन बनाए. बता दें कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में कुल 15 बल्लेबाजों ने 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. एबी डिविलियर्स के नाम वनडे में 9577 रन रहे. 

“}]]  

SHARE NOW