[[{“value”:”
Yuvarj Singh, Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के किंग यानी विराट कोहली और विश्व क्रिकेट के सिक्सर किंग यानी युवराज के रिश्ते में दरार आ गई है? विराट और युवराज के बीच बन नहीं रही है? ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. युवराज सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद ऐसा दावा किया जा रहा है. दरअसल, पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने विराट कोहली को टैग न करके एक नए विवाद को जन्म दे डाला है.
भारतीय टीम ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय रहते हुए खिताब पर कब्जा किया. पिछले 10 महीनों में दूसरी बार टीम इंडिया ने आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का परचम लहराया. पूर्व क्रिकेटर भी टीम इंडिया की इस जीत से काफी खुश हुए. सभी ने टीम इंडिया के हर सदस्य की तारीफ की. विराट के लिए तो एक अलग ही समां बांधा गया, लेकिन युवराज ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बाकी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की, लेकिन विराट का जिक्र नहीं किया. इसके बाद से ही दोनों में अनबन की खबरें आने लगीं.
सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “क्या जबरदस्त फाइनल मैच था. चैंपियंस ट्रॉफी की घर वापसी हो गई. ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा की बेहतरीन कप्तानी, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में टीम को बढ़िया लीडर की तरह संभाला. जब ICC टूर्नामेंट की बारी आती है तो रोहित एक अलग ही लय में होते हैं.”
युवा पाजी ने आगे कहा कि श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने उन मौकों पर जिम्मेदारी संभाली, जब टीम प्रेशर में थी. रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी स्पिन का जादू दिखाया. मोहम्मद शमी ने भी निरंतरता दिखाई, लेकिन न्यूजीलैंड की किस्मत एक बार फिर खराब रही.
युवी ने न तो अपनी पोस्ट में विराट का जिक्र किया और न ही अपनी पोस्ट में उन्हें टैग किया, जबकि सिक्सर किंग ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांडया, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी को टैग किया. इसके बाद से ही दोनों में दरार की खबरें आ रही हैं.
“}]]