जब ऐश्वर्या राय से होती थी 19 साल की दीया मिर्जा की तुलना, बराबरी के लिए एक्ट्रेस ने 4 साल तक पहने थे ब्लू लेंस

Bollywood

Dia Mirza On Aishwarya Rai Comparison: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस की एक-दूसरे से तुलना होना आम बात है. उनकी खूबसूरती से लेकर अभिनय और सफलता तक, हर चीज का कंपेरिजन किया जाता है. ऐसा ही कुछ अभिनेत्री और पूर्व मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल दीया मिर्जा के साथ हुआ ता. 18 या 19 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली इस एक्ट्रेस को अपने करियर के शुरुआती दौर में ऐसे कई दबावों का सामना करना पड़ा था. हाल ही में एक इंटरव्यू में दीया मिर्जा ने बताया कि पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन से उनकी लगातार तुलना किए जाने से उन पर क्या असर पड़ा था.

ऐश्वर्या राय बच्चन से होती थी 19 साल की दीया मिर्जी की तुलना
दीया मिर्जा, ने 2001 में आर माधवन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होने अपने करियर की शुरुआत ब्यूटी पेजेंट से की थी. शोबिज में एंट्री करने से पहले उन्होंने फेमिना मिस इंडिया और मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का खिताब जीता था. उनकी ब्यूटी और एक्टिंग स्किल ने जल्द ही उन्हें पहचान दिला दी थी. हालांकि, हाल ही में जूम के साथ बातचीत में, अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्हें अपनी पहली कुछ फिल्मों में अपना लुक पसंद नहीं आया था.

दीया ने कहा, ‘अपने करियर के पहले 3-4 सालों में मैंने अपनी सभी फिल्मों में लाइट कलर के लेंस पहने. ये हंसा देने वाला था क्योंकि मैं उनकी ब्यूटी के आइडिया के मुताबिक ढलने की पूरी कोशिश कर रही थी. ये भी अजीब था कि इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट जीतने के बावजूद मैं खुद को लेकर कंफर्टेबल नहीं थी.’ इसकी वजह बताते हुए दिया ने खुलासा किया, ‘जब मैंने एक एक्ट्रेस के रूप में शुरुआत की, तो मेरी तुलना पूर्व ब्यूटी क्वीन्स, खासकर ऐश्वर्या राय से की जाती थी. बेशक, 19 साल की उम्र में यह एक बहुत बड़ी तारीफ थी क्योंकि मैं अभी शुरुआत कर रही थी. लेकिन ये एक बहुत ही खतरनाक ट्रेंड भी था.’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dia Mirza Rekhi (@diamirzaofficial)

ऐश्वर्या के ब्यूटी स्टैंडर्ड से मैच करने की की जाती थी उम्मीद
दिया ने आगे कहा, ‘इस वजह से, मुझसे उम्मीद की जाती थी कि मैं ऐश्वर्या की तरह ही रिफाइंड रहूं और उनके ब्यूटी स्टैंडर्स से मैच करूं. हालांकि, मुझे जल्द ही पता चल गया कि सुंदर दिखने के लिए आपकी लाइट आंथे और लाइट स्किन होने की ज़रूरत नहीं है. आप पूरी तरह से खुद से भी सुंदर हो सकते हैं.’

ये भी पढ़ें:-Holi 2025: 85 साल पहले आया था बॉलीवुड का पहला होली सॉन्ग, रिलीज होते ही हो गया था हिट

SHARE NOW