आज के दौर में नौकरियों का बाजार तेजी से बदल रहा है. नई-नई तकनीकों के आने से ऐसे करियर ऑप्शन भी उभर रहे हैं, जिनका 10 साल पहले कोई नामोनिशान नहीं था. ये न केवल दिलचस्प हैं, बल्कि शानदार सैलरी भी ऑफर करते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 8 करियर ऑप्शन्स के बारे में जो आज के समय में काफी डिमांड में हैं. अगर आप भी एक नए और हाई-पेइंग करियर की तलाश में हैं, तो इन फील्ड्स में भविष्य बना सकते हैं.
एआई एथिक्स कंसल्टेंट
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तेजी से हर क्षेत्र में अपनी जगह बना रहा है, लेकिन इसके साथ ही नैतिक मुद्दे भी बढ़ रहे हैं, जैसे डेटा प्राइवेसी और बायस. कंपनियां इन समस्याओं से निपटने के लिए AI एथिक्स एक्सपर्ट्स को हायर कर रही हैं, जो लाखों रुपये की सैलरी पा सकते हैं.
ब्लॉकचेन डेवलपर
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी अब सिर्फ क्रिप्टोकरेंसी तक सीमित नहीं रही, बल्कि फाइनेंस, हेल्थकेयर और लॉजिस्टिक्स जैसी इंडस्ट्रीज़ में भी इसका उपयोग हो रहा है. इस फील्ड के एक्सपर्ट्स की सैलरी 15 से 50 लाख रुपये सालाना तक हो सकती है.
वीआर/एआर एक्सपीरियंस डिज़ाइनर
वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी (VR/AR) सिर्फ गेमिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि हेल्थकेयर और एजुकेशन जैसे क्षेत्रों में भी अपनी जगह बना चुका है. इस फील्ड में काम करने वाले प्रोफेशनल्स को 10 से 30 लाख रुपये तक की सैलरी मिल सकती है.
क्लाइमेट चेंज एनालिस्ट
पर्यावरण को बचाने की दिशा में दुनियाभर में कई प्रयास किए जा रहे हैं. कंपनियां और सरकारें पर्यावरणीय जोखिमों का आकलन करने और ईको-फ्रेंडली रणनीतियां बनाने के लिए विशेषज्ञों की तलाश में हैं. इस फील्ड में भी अच्छी सैलरी मिल रही है.
ई-स्पोर्ट्स कोच और मैनेजर
वीडियो गेम अब सिर्फ शौक नहीं, बल्कि एक प्रोफेशनल करियर बन चुका है. ई-स्पोर्ट्स कोच और मैनेजर बड़ी टीमें और खिलाड़ी ट्रेन करते हैं और इनकी सैलरी पारंपरिक स्पोर्ट्स कोचेज़ के बराबर हो सकती है, जिसमें स्पॉन्सरशिप से भी अच्छी कमाई होती है.
साइबरसिक्योरिटी इंसिडेंट रिस्पॉन्डर
आजकल साइबर हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं, खासकर AI से जुड़े डीपफेक और डेटा लीक जैसी समस्याएं. कंपनियां ऐसे प्रोफेशनल्स को हायर कर रही हैं जो रियल-टाइम में साइबर खतरों को पहचानकर उन्हें रोक सकें. इस फील्ड में 10 से 30 लाख रुपये तक की सैलरी मिल सकती है.
इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग मैनेजर
सोशल मीडिया पर ब्रांड प्रमोशन करने के लिए इन्फ्लुएंसर्स का रोल बहुत अहम हो गया है. कंपनियां अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग मैनेजर्स को हायर कर रही हैं, जो इस क्षेत्र में शानदार सैलरी पा सकते हैं.
डिजिटल डिटॉक्स थेरेपिस्ट
बढ़ती स्क्रीन एडिक्शन की वजह से लोग अब डिजिटल डिटॉक्स की जरूरत महसूस करने लगे हैं. ऐसे में डिजिटल डिटॉक्स थेरेपिस्ट लोगों को टेक्नोलॉजी से दूर रहने और मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद करते हैं. हाई-प्रोफाइल क्लाइंट्स इन एक्सपर्ट्स को लाखों रुपये देकर कस्टमाइज्ड डिटॉक्स प्लान बनवाते हैं.
यह भी पढ़ें: बरेली की लेडी सिंघम को मिला वुमेन ऑइकन अवार्ड, बिना कोचिंग के पाई थी 136वीं रैंक, जानिए उनकी कहानी