Delhi Capitals IPL 2025: अक्षर पटेल बने दिल्ली के कप्तान तो केएल राहुल ने कह दी बड़ी बात, जानें किस बात का दिया भरोसा

Sports

​[[{“value”:”

Axar Patel Delhi Capitals Captain: दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी. उसने अक्षर पटेल को टीम की जिम्मेदारी सौंपी है. अक्षर का ओवर ऑल परफॉर्मेंस शानदार रहा है. वे बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी कमाल दिखा चुके हैं. अक्षर नई जिम्मेदारी को लेकर खुश भी हैं. अक्षर को दिल्ली की कप्तानी मिलने के बाद केएल राहुल ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने अक्षर से एक वादा भी किया है. 

केएल राहुल पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले थे. लेकिन इस बार वे दिल्ली के लिए खेलेंगे. उन्हें मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने खरीद लिया था. राहुल ने अक्षर को कप्तान बनने के बाद बधाई दी. उन्होंने अक्षर से वादा भी किया. राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”बधाई हो बापू. आपको इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं और मैं हमेशा आपके साथ हूं.”

अक्षर पटेल का अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन –

अक्षर का आईपीएल करियर दिलचस्प रहा है. वे अभी तक टूर्नामेंट में 150 मैच खेल चुके हैं. अक्षर ने इस दौरान 1653 रन बनाए हैं. वे टूर्नामेंट में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. अक्षर ने आईपीएल में 123 विकेट झटके हैं. उनका एक मैच में 21 रन देकर 4 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है. अक्षर ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वे भारत के लिए वनडे में 72 विकेट ले चुके हैं. इसके साथ ही 783 रन भी बनाए हैं.

आईपीएल में राहुल का ऐसा रहा है रिकॉर्ड –

अगर केएल राहुल की बात करें तो वे आईपीएल में 132 मैच खेल चुके हैं. राहुल ने इस दौरान 4683 रन बनाए हैं. वे टूर्नामेंट में 4 शतक और 37 अर्धशतक लगा चुके हैं. राहुल का आईपीएल में 132 रन सर्वश्रेष्ठ रहा है. उन्होंने आईपीएल का डेब्यू मैच साल 2013 में खेला था. राहुल तब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे. हालांकि उन्हें इस मैच में बैटिंग का मौका नहीं मिला था.

🫂💙❤️ pic.twitter.com/7OwakbsmRf

— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 14, 2025

यह भी पढ़ें : Team India Captain: इंग्लैंड दौरे पर रोहित टीम इंडिया के कप्तान होंगे या नहीं? आ गया है बड़ा अपडेट

“}]]  

SHARE NOW