ये रेलवे स्टॉक देने वाला है शानदार डिविडेंड, 20 मार्च तक है खरीदने का मौका!

Business

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) के शेयर्स इस हफ्ते चर्चा में हैं. कंपनी ने 17 मार्च 2025 को बोर्ड मीटिंग की तारीख तय की है, जहां वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दूसरे इंटरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा. डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2025 रखा गया है, यानी 20 मार्च 2025 तक IRFC के शेयर खरीदने वाले निवेशक डिविडेंड के हकदार होंगे. चलिए जानते हैं क्या है शेयरों की स्थिति और कैसा होने वाला है उनका भविष्य.

IRFC शेयर प्राइस का हाल

IRFC का शेयर प्राइस इस साल (YTD) 20 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. यह गिरावट डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट की वजह से हुई है. IRFC का शेयर प्राइस अपने 52-वीक हाई से 49 फीसदी नीचे चल रहा है.

भविष्य की संभावनाएं क्या हैं?

IRFC अब भारतीय रेलवे से आगे बढ़कर पावर जनरेशन, माइनिंग, कोयला, वेयरहाउसिंग, टेलीकॉम और हॉस्पिटैलिटी जैसे सेक्टर्स में भी निवेश कर रहा है. कंपनी ने NTPC के लिए 20 BOBR रेक्स की फाइनेंसिंग की है, जिसकी कीमत 700 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, IRFC ने NTPC की सहायक कंपनी PVUNL के लिए 3,190 करोड़ रुपये के लोन की फाइनेंसिंग में सबसे कम बोली लगाई है. वहीं, NTPC Renewable Energy Limited (NTPC REL) ने भी IRFC को 7,500 करोड़ रुपये के टर्म लोन (RTL) के लिए चुना है.

आपको बता दें, IRFC भारत की तीसरी सबसे बड़ी सरकारी NBFC है. इसका रेवेन्यू 26,600 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 6,400 करोड़ रुपये से ज्यादा है. IRFC ने भारतीय रेलवे के 80 फीसदी रोलिंग स्टॉक की फाइनेंसिंग की है. इसका मार्केट कैप 2,00,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है और AUM 4.61 लाख करोड़ रुपये है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: TCPL Multibagger Penny Stock: ये स्टॉक नहीं जादुई पत्थर है, 1 लाख लगाते ही बन गए 5 करोड़ रुपये

SHARE NOW