Kareena Kapoor Vacation: बर्फीली वादियों के बीच फैमिली संग वेकेशन पर पहुंचीं करीना कपूर, फैंस को दिखाई झलक

Bollywood

Kareena Kapoor Vacation Pics: बॉलीवुड के फैशन डीवा करीना कपूर इन दिनों अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. एक्ट्रेस हाल ही में बर्फीली वादियों के बीच वेकेशन मनाने पहुंची. जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर की. इन तस्वीरों में बेबो व्हाइट स्नो के बीच पोज देती दिखी.

फैमिली संग वेकेशन पर पहुंचीं करीना कपूर

करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट वेकेशन की झलक फैंस के साथ शेयर की है. दरअसल करीना अपने पति सैफ अली खान और दोनों बेटों जेह और तैमूरी अली खान के साथ विदेश में वेकेशन के लिए गई हैं. इसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस को दिखाई.

बर्फीली वादियों से करीना कपूर ने शेयर की तस्वीरें

करीना कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तीन फोटोज शेयर की हैं. जिसमें से दो में वो अकेली पोज कर रही हैं. वहीं तीसरी में एक्ट्रेस सैफ और दोनों बच्चों के साथ दिखाई दी. तस्वीरों में खान फैमिली बर्फ से ढकी वादियों के बीच एंजॉय कर रहे हैं. करीना का फोटोज में विंटर लुक नजर आया. एक्ट्रेस ने व्हाइट जैकेट और ब्लैक पेंट पहनी है. साथ ही एक स्लिंग बैग भी कैरी किया. एक्ट्रेस की तस्वीरें काफी वायरल भी हो रही हैं.

इस फिल्म में दिखे थे सैफ अली खान-करीना कपूर

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर आखिरी बार फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थी. जिसमें वो अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह औऱ दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई दी थी. वहीं सैफ अली खान साउथ फिल्म ‘देवरा’ में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर भी थे. बहुत जल्द दोनों कई बड़े प्रोजेक्ट्स में दिखाई देंगे. जिनका फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें –

The Diplomat Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन ‘द डिप्लोमैट’ ने पकड़ी हल्की रफ्तार, ओपनिंग डे से इतना ज्यादा रहा कलेक्शन

 

SHARE NOW