Watch: नीता अंबानी को गले लगाकर खुशी से झूम उठीं हरमन, तो मेरिजन कैप-मेग लेनिंग के निकले आंसू; देखें फाइनल के यादगार लम्हें

Sports

​[[{“value”:”

Best Moments of MI vs DC Final: मुबंई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर दूसरी बार वीमेंस प्रीमियर लीग का टाइटल जीता. इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में मायूसी साफ झलक रही थी. दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में हारने के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर को ऑनर नीता अंबानी ने गले से लगा लिया. इस दौरान हरमनप्रीत कौर और नीता अंबानी की खुशी देखने लायक थी. मुंबई इंडियंस के अन्य खिलाड़ी जश्न में डूब गए. इसके अलावा कोचिंग स्टाफ की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद फूट-फूट कर रोई मेरिजन कैप

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स कैंप की तस्वीरें बिल्कुल जुदा थीं. इस टीम की ऑलराउंडर मेरिजन कैप की आंखों से लगातार आंसू निकल रहे थे. साथ ही कप्तान मेग लेनिंग और अन्य खिलाड़ियों के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी. सोशल मीडिया पर मेरिजन कैप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा मेग लेनिंग को डगआउट में रोते देखा जा सकता है.

That 𝙒𝙄𝙉𝙉𝙄𝙉𝙂 𝙁𝙀𝙀𝙇𝙄𝙉𝙂 😍

Celebrations begin in the Mumbai Indians camp 🥳

Congratulations to @mipaltan for winning their record 2️⃣nd #TATAWPL title 🏆

Scorecard ▶ https://t.co/2dFmlnwxVj #DCvMI | #Final pic.twitter.com/iFrsAu4pED

— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2025

लगातार तीसरी बार फाइनल में हारी दिल्ली कैपिटल्स

बताते चलें कि मेग लेनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरी बार वीमेंस प्रीमियर लीग फाइनल में पहुंची, लेकिन हर बार हार का सामना करना पड़ा है. पहले सीजन फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया. इसके बाद दूसरे सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा था. बहरहाल, अब मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को फिर हरा दिया है.

बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट 149 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स के सामने 150 रनों का टारगेट था, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 141 रन बना सकी.

ये भी पढ़ें-

MI vs DC: 5 वर्ल्ड कप ट्रॉफी, लेकिन WPL का सपना फिर टूटा; लगातार तीसरी बार फाइनल में हारी मेग लेनिंग की दिल्ली कैपिटल्स

“}]]  

SHARE NOW