[[{“value”:”
IPL 2025, CSK Playing 11: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस से खेलेगी. चेन्नई और मुंबई का मुकाबला 23 मार्च को CSK के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा. यह चेन्नई सुपर किंग्स के सुपरस्टार एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है. ऐसे में चेन्नई इस सीजन एकदम अलग प्लान के साथ उतरेगी. यहां जानें चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के इतिहास में पांच खिताब जीते हैं. धोनी जब टीम के कप्तान थे तो इस टीम को हराना काफी मुश्किल होता है. धोनी की सफलता का सबसे बड़ा कारण था कि वे अपने खिलाड़ियों पर बहुत विश्वास करते थे और प्लेइंग इलेवन में सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही बदलाव करते थे. वहीं पिछले दो सीजन से ऐसा नहीं रहा है. अब आईपीएल 2025 में चेन्नई फिर पुरानी रणनीति को अपना सकती है.
प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे पारी का आगाज कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर कीवी टीम के रचिन रवींद्र के खेलने की उम्मीद है. इस तरह चेन्नई का टॉप ऑर्डर पैक हो जाएगा. चार नंबर पर राहुल त्रिपाठी के खेलने की संभावना है. त्रिपाठी इस सीजन टीम में अंबाती रायडू वाला किरदार अदा कर सकते हैं.
इसके बाद पांच नंबर पर शिवम दुबे खेलेंगे. दुबे को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में भी खिलाया जा सकता है. छह नंबर पर सैम कर्रन के खेलने की उम्मीद है. इसके बाद सात नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और आठ नंबर पर सबके चहेते एमएस धोनी खेल सकते हैं.
गेंदबाजी की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन टीम के मुख्य स्पिनर होंगे. उनके साथ रवींद्र जडेजा और रचिन रवींद्र भी स्पिन विभाग संभालेंगे. तेज गेंदबाजी में मुकेश चौधरी, खलील अहमद और मथीषा पथिराणा में से किसी दो को मौका मिल सकता है. बाकी पिच के हिसाब से नूर अहमद को भी मौका दिया जा सकता है.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, सैम कर्रन, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मुकेश चौधरी, खलील अहमद/अंशुल कंबोज और मथीषा पथिराणा.
इम्पैक्ट प्लेयर- शिवम दुबे
“}]]