Chhaava Worldwide Collection: ‘छावा’ ने वर्ल्डवाइड बनाया नया रिकॉर्ड, इतने करोड़ कमाकर रजनीकांत को पछाड़ा

Bollywood

Chhaava Worldwide Box Office Collection Day 31: विक्की कौशल की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. रिलीज के 1 महीने बाद भी फिल्म हर रोज करोड़ों कमा रही है. ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनिया भर में विक्की कौशल का जादू बरकरार है. ‘छावा’ पर्दे पर आने के एक महीने बाद भी हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है और नए आयाम रच रही है.

‘छावा’ ने अब वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 30 दिनों की कमाई के साथ विक्की कौशल की फिल्म ने कुल 750.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. वहीं 31वें दिन फिल्म ने भारत में 8 करोड़ रुपए कमाए और अगर इस कलेक्शन को जोड़ दिया जाए तो ‘छावा’ का कुल कलेक्शन 758.5 करोड़ हो जाता है.

‘छावा’ ने पार किया 750 करोड़ का आंकड़ा
विक्की कौशल ने ‘छावा’ के महीने भर के शानदार कलेक्शन के साथ रजनीकांत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साउथ सुपरस्टार के खाते में वर्ल्डवाइड 10वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड था. रजनीकांत की 2018 में रिलीज हुई फिल्म 2.O ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 744.78 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. हालांकि अब 758.5 करोड़ के कलेक्शन के साथ ‘छावा’ ने ये आंकड़ा पार कर लिया है और अब ये वर्ल्डवाइड 10वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है.

‘छावा’ की कहानी और स्टार कास्ट
लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘छावा’ छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. ‘छावा’ में एक्टर की परफॉर्मेंस को खूब वाहवाही भी मिल रही है. वहीं रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसूबाई के रोल में नजर आई हैं. इसके अलावा अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा भी फिल्म का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें: War 2 Release Date: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच कब छिड़ेगी ‘वॉर 2’? जानें फिल्म की कंफर्म रिलीज डेट

SHARE NOW