ब्रिटेन सरकार ने बड़ी खुशखबरी देते हुए भारतीय युवाओं के लिए एक शानदार स्कीम शुरू की है. ब्रिटेन सरकार ने UK-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम 2025 के तहत 3,000 भारतीय नागरिकों को UK में दो साल तक रहने, काम करने और पढ़ाई करने का मौका दिया है. इस स्कीम के लिए आवेदन की प्रक्रिया बैलट (लॉटरी सिस्टम) के जरिए होगी, जो बिल्कुल फ्री है.
क्या है वीज़ा स्कीम?
UK-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम ब्रिटेन और भारत के बीच हुई एक दोस्ताना समझौते का हिस्सा है, जिसके तहत हर साल 3,000 भारतीय युवाओं को UK में दो साल तक रहने, काम करने और पढ़ाई करने की इजाजत दी जाती है. इस वीज़ा के लिए आवेदन करने के लिए किसी नौकरी का ऑफर (स्पॉन्सर) होना जरूरी नहीं है. साल 2023 में इस स्कीम के तहत 2,100 भारतीय नागरिकों को वीज़ा जारी किया गया था. इस साल 3,000 लोगों को यह मौका मिलने वाला है.
भारतीय नागरिकों के लिए योग्यता शर्तें
उम्र 18 से 30 साल के बीच हो, भारतीय नागरिक होना जरूरी है, कम से कम £2,530 (लगभग 2,70,824 रुपये) की सेविंग होनी जरूरी है जो आवेदन से पहले 28 दिनों तक बैंक खाते में लगातार रहनी चाहिए, आवेदक के साथ कोई बच्चा (18 साल से कम उम्र का) नहीं होना चाहिए, जो लोग पहले से यूथ मोबिलिटी स्कीम वीज़ा पर हैं वे आवेदन नहीं कर सकते, और आवेदक के पास किसी भी फील्ड में ग्रेजुएशन या इससे ज्यादा डिग्री होनी चाहिए.
UK के नागरिकों के लिए योग्यता शर्तें
उनके पास UK बैचलर डिग्री या इससे ज्यादा डिग्री होनी चाहिए, आवेदन करने से पहले कम से कम 2,50,000 रुपये (30 दिनों तक) बैंक खाते में रखना जरूरी है, और अन्य सभी योग्यता शर्तों को पूरा करना जरूरी होगा.
आवेदन प्रक्रिया और समय सीमा
आवेदन के लिए gov.uk की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बैलट में हिस्सा लेना होता है. बैलट फ्री होता है, जिसमें उम्मीदवारों को अपना नाम, जन्मतिथि, पासपोर्ट डिटेल (स्कैन कॉपी के साथ), फोन नंबर और ईमेल आईडी देनी होती है. बीते दिनों आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 तक चली थी. बैलट बंद होने के दो हफ्ते के अंदर चुने गए उम्मीदवारों को ईमेल से सूचना दी जाती है. बैलट पूरी तरह से रैंडम (लॉटरी सिस्टम) पर आधारित होता है और सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को वीज़ा आवेदन करने का मौका मिलता जिन्हें बैलट में चुना गया हो. आवेदन प्रक्रिया अगले वर्ष फिर से आयोजित की जाएगी.
बैलट में चयन के बाद और वीज़ा मिलने पर क्या होगा?
चुने गए उम्मीदवारों को ईमेल के जरिए सूचना मिलेगी कि वे वीज़ा के लिए आवेदन कर सकते हैं. ईमेल मिलने के बाद 90 दिनों के अंदर ऑनलाइन वीज़ा आवेदन पूरा करना होगा, वीज़ा आवेदन के साथ बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट और फोटो) जमा करनी होगी और वीज़ा के लिए आवेदन शुल्क और इमिग्रेशन हेल्थ सरचार्ज (IHS) का भुगतान करना होगा. वीज़ा मिलने के बाद उम्मीदवार दो साल तक UK में रह सकते हैं, इस दौरान वे कोई भी नौकरी कर सकते हैं, पढ़ाई कर सकते हैं या घूम सकते हैं. इस वीज़ा को दो साल से ज्यादा के लिए रिन्यू नहीं किया जा सकता और दो साल पूरे होने के बाद उम्मीदवार को भारत वापस लौटना जरूरी होगा.
यह भी पढ़ें: बरेली की लेडी सिंघम को मिला वुमेन ऑइकन अवार्ड, बिना कोचिंग के पाई थी 136वीं रैंक, जानिए उनकी कहानी