[[{“value”:”
Mayank Yadav Injury Update for IPL 2025: आईपीएल का 18वां संस्करण शुरू होने में अब सिर्फ 4 दिन का समय रह गया है. अभी तक कई खिलाड़ी चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो चुके हैं तो कई खिलाड़ी चोट से उबर रहे हैं. इसमें तेज गेंदबाज मयंक यादव भी हैं, जो आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं. उनको लेकर अच्छी खबर आई है, उन्होंने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में नेट पर गेंदबाजी शुरू कर दी है, इसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया.
मयंक यादव ने आईपीएल में अपनी गति से सभी को चौंकाया और प्रभावित किया. यही कारण था कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 11 करोड़ रूपये के साथ रिटेन किया था. ये उनकी आईपीएल सैलरी में बहुत ज्यादा बढोतरी है क्योंकि इससे पहले उन्हें इसी टीम ने 20 लाख रूपये में खरीदा था. हालांकि अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू के बाद वह चोटिल हो गए थे, जिससे उबरने के लिए वह काफी मेहनत कर रहे हैं. इस बीच अच्छी खबर ये आई है कि उन्होंने नेट पर गेंदबाजी शुरू कर दी है, इसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया.
LSG Player Mayank Yadav has started bowling in nets ahead ipl 2025. Good news for lag#IPL2025 #lsg #mayankyadav #RishabhPant pic.twitter.com/1bvKdDhKRo
— Shivam शिवम (@shivamsport) March 18, 2025
कब तक फिट हो जाएंगे मयंक यादव?
तेज गेंदबाज मयंक यादव बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू के बाद चोटिल हुए थे. उनके पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी, जिससे वह उबर रहे हैं. हालांकि वह आईपीएल के शुरूआती मैचों से बाहर हो सकते हैं लेकिन एलएसजी को उम्मीद है कि वह जल्द मैच के लिए भी फिटनेस प्राप्त कर लेंगे. पूरी संभावना है कि मयंक दूसरे हाफ से खेल सकते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वाड 2025
ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, एडन मार्क्रम, मिशेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, दिगवेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, आरएस हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, मोहसिन खान.
“}]]