[[{“value”:”
MI vs CSK, IPL 2024: आज चेपॉक में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं जब आखिरी बार दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी, तो क्या हुआ था? उस मैच में किस टीम को जीत मिली थी? आईपीएल 2024 सीजन में आखिरी बार मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना हुआ था. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 14 अप्रैल 2024 को भिड़ी थी. उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया था. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को दिया 207 रनों का टारगेट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रनों का स्कोर बनाया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 40 गेंदों पर 69 रन बनाए. शिवम दुबे ने 38 गेंदों पर 66 रनों की नॉटआउट इनिंग खेली. इसके अलावा महेन्द्र सिंह धोनी ने 4 गेंदों पर 20 रन बनाकर अच्छा फिनिश किया. मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. इसके अलावा गेराल्ड कोए्टजी और श्रेयस गोपाल को 1-1 कामयाबी मिली.
रोहित शर्मा का बेहतरीन शतक, लेकिन…
चेन्नई सुपर किंग्स के 206 रनों के जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरूआत अच्छी रही. मुंबई इंडियंस के ओपनर ईशान किशन और रोहित शर्मा ने 7 ओवर में 70 रन जोड़े. खासकर, रोहित शर्मा का तूफानी अंदाज देखने को मिला. रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 105 रन नॉटआउट बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 11 चौके और 5 छक्के जड़े. तिलक वर्मा ने 20 गेंदों पर 31 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया. लिहाजा, मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 186 रन बना सकी. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 रनों से मैच जीत लिया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मथीसा पथिराना से सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा तुषार देशपांडे और मुस्ताफिजुर रहमान को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
IPL 2025: MI-CSK मैच में लसिथ मलिंगा ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, जानें टॉप-5 बॉलर्स की लिस्ट
“}]]