SRH vs LSG: वाह रे फूटी किस्मत! हेनरिक क्लासेन अजब-गजब तरीके से हुए आउट; मैदान में हर कोई रह गया हैरान

Sports

​[[{“value”:”

Heinrich Klaasen Run Out: फूटी किस्मत क्या होती है, वह कोई हेनरिक क्लासेन से पूछे. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में उन्हें अजीबोगरीब तरीके से अपना विकेट गंवाना पड़ा है. क्लासेन अच्छी लय में लग रहे थे, 17 गेंद में 26 रन बना चुके थे लेकिन प्रिंस यादव की गेंद पर रन आउट हो गए. यादव का हाथ चाहे चोटिल हो गया हो, लेकिन उन्होंने सुनिश्चित किया कि क्लासेन का विकेट लें. क्लासेन के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी, मजबूरन उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.

हेनरिक क्लासेन की फूटी किस्मत

यह मामला सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 12वें ओवर का है. ओवर की आखिरी गेंद पर नितीश रेड्डी ने सामने की ओर शॉट लगाया, लेकिन गेंद बॉलर प्रिंस यादव के हाथ से लगकर नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर मौजूद स्टंप्स से जा टकराई. हेनरिक क्लासेन की किस्मत इतनी खराब थी कि गिल्लियां बिखरने के समय क्लासेन सफेद रेखा से काफी दूर मौजूद थे. इस विकेट के गिरने से पहले क्लासेन और रेड्डी के बीच 34 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी थी.

क्या चोटिल हो गए हैं प्रिंस यादव?

हेनरिक क्लासेन का विकेट तो गिरा, लेकिन प्रिंस यादव दर्द से कराहते नजर आए. ऐसे में मेडिकल स्टाफ उनकी जांच के लिए मैदान पर भी आया. लखनऊ टीम के मयंक यादव और आकाशदीप पहले ही चोटिल हैं, ऐसे में यादव की चोट भी LSG टीम पर बहुत गहरा प्रहार हो सकती थी. अच्छी बात यह है कि प्रिंस यादव चोटिल नहीं हुए हैं और SRH के खिलाफ मैच में उन्होंने 4 ओवर का स्पेल पूरा किया और केवल 29 रन देकर एक विकेट भी लिया. सनराइजर्स हैदराबाद के चाहे ज्यादा बल्लेबाज बड़ा स्कोर ना बना पाए हों. इसके बावजूद LSG के खिलाफ मैच में हैदराबाद की टीम 190 रन बनाने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें:

CSK के लिए ‘बैड न्यूज’, RCB के खिलाफ नहीं खेलेगा एमएस धोनी का खासम खास प्लेयर; जानें पूरा मामला

“}]]  

SHARE NOW