Sikandar Box Office Collection: सलमान खान की सिकंदर फाइनली 30 मार्च को सिनेमाघरों में आ गई. ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म को लेकर दर्शकों, रिव्यूवर्स और फिल्मों से जुड़े एक्सपर्ट्स में पहले से काफी एक्साइटमेंट थी. हालांकि, ओपनिंग डे कलेक्शन को देखकर फिल्म को लेकर जितने कयास लगाए गए थे सब गलत साबित होते दिख रहे हैं.
सलमान खान की सिकंदर से कई उम्मीदें थीं और जिन मामलों में उम्मीदें थीं उन पर पानी फिर गया है. तो चलिए जानते हैं कि ए आर मुरुगदॉस की फिल्म किन 5 मामलों में फेल हो गई है.
सलमान नहीं तोड़ पाए अपनी फिल्म टाइगर 3 का रिकॉर्ड
सलमान खान की साल 2023 में आई फिल्म टाइगर 3 उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग (43 करोड़) लेने वाली फिल्म थी. उम्मीदें थीं कि सलमान खान इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आगे बढ़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
सिकंदर नहीं बन पाई 2025 की सबसे बड़ी ओपनर
इस साल रिलीज हुई फिल्मों में से टॉप 5 ओपनिंग लेने वाली फिल्मों में गेम चेंजर (54 करोड़), छावा (33.10 करोड़), विदामुयार्ची (27 करोड़), डाकू महाराज (25.35 करोड़) और संक्रांतिकी वस्तुनम (23 करोड़) थीं. हालांकि, सिकंदर ने इनमें से कई का रिकॉर्ड तो तोड़ दिया लेकिन गेम चेंजर का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही.
50 करोड़ी ओपनिंग लेने वाली उम्मीदों पर भी फिरा पानी
उम्मीदें थीं कि सलमान की सिकंदर को रविवार की छुट्टी, ईद और गुड़ी पड़वा जैसे त्योहारों का फायदा मिलेगा. फैंस को उम्मीद थी कि फिल्म पहले दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी, लेकिन ऐसा भी नहीं हो पाया.
नहीं चला साउथ-नार्थ की जुगलबंदी का जादू
इस फिल्म को साउथ के डायरेक्टर ए आर मुरुगदॉस ने बनाया है. उन्हें गजनी और हॉलीडे की वजह से हिंदी दर्शक और साउथ फिल्मों की वजह से तमिल, तेलुगु समेत दूसरी भारतीय भाषाओं के दर्शक भी पसंद करते हैं. ऐसे में माना जा रहा था कि सलमान का स्टारडम और साउथ के डायरेक्टर मिलकर जो कुछ भी करेंगे उसका फायदा इसके बिजनेस पर पड़ेगा, लेकिन वो भी नहीं हुआ.
अच्छी फिल्म का था वादा, रिव्यू मिले खराब
सिकंदर को लेकर सलीम खान से लेकर सलमान खान और फिल्म डायरेक्टर ने भी काफी तारीफें की थीं. लेकिन फिल्म के जब रिव्यूज आए तो वो बेहद खराब निकले. एबीपी न्यूज के रिव्यू में तो फिल्म को सिर्फ एक स्टार दिया गया.
हालांकि, ये मानना भी होगा कि फिल्म पहले दिन 30 करोड़ के ऊपर कमाई कर चुकी है और इसे खराब ओपनिंग नहीं कह सकते क्योंकि ईद की छुट्टियों में इसमें इजाफा होगा. लेकिन फिर भी जिस फिल्म से 50 करोड़ रुपये की उम्मीद हो उससे थोड़ी सी भी कम कमाई पचना मुश्किल हो रही है.
और पढ़ें: ‘एल2: एम्पुरान’ ने दी ‘सिकंदर’ को पटखनी! चौथे दिन की रिकॉर्डतोड़ कमाई