Celebrity MasterChef: तेजस्वी प्रकाश और गौरव खन्ना के बाद इस कंटेस्टेंट को मिला गोल्डन एप्रन

Bollywood

Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का फिनाले वीक जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इस शो को बहुत पसंद किया जा रहा है और बहुत से लोग इसे फॉलो करते हैं. ये सेलिब्रिटी मास्टर शेफ का पहला सीजन है. फराह खान इस शो को होस्ट करती नजर आ रही हैं. शो को शेफ रणवीर बराड़ और विकास खन्ना जज करते नजर आ रहे हैं. शो को उनके फाइनलिस्ट मिल गए हैं. तेजस्वी प्रकाश और गौरव खन्ना दोनों को ही गोल्डन एप्रन मिल चुका है. अब इस लिस्ट में और नाम शामिल हो गए हैं.

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पहले सीजन में निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, दीपिका कक्कड़, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, राजीव अदतिया, कबिता सिंह, फैसल शेख उर्फ ​​मिस्टर फैसू, अभिजीत सावंत, आयशा जुल्का और चंदन प्रभाकर मे पार्टिसिपेट किया था.

ये हैं टॉप 5 कंटेस्टेंट
जल्द ही सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. लेटेस्ट एपिसोड में ब्लैक एप्रन चैलेंज हुआ था. जिसे जीतकर तेजस्वी प्रकाश और गौरव खन्ना फाइनलिस्ट बन चुके हैं. अब निक्की तंबोली, फैजु, राजीव और अर्चना के बीच ब्लैक एप्रन चैलेंज होने वाला है. इस टास्क में शेफ विकास की डेजर्ट बनानी है. रिजल्ट अभी क्लियर नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्चना गौतम शो से बाहर हो गई हैं.

Teju in golden apron 🧡
Top 5 of #CelebrityMasterChef #tejran #tejasswiprakash. pic.twitter.com/M7VKP5svSv

— Aryan ✨✨ (@Ilyas16721) April 2, 2025

सोशल मीडिया पर फाइनलिस्ट की फोटो वायरल हो रहा है. जिसमें निक्की तंबोल, राजीव अदातिया और फैजु गौरव और तेजस्वी के साथ गोल्डन एप्रन पहने नजर आ रहे हैं. इसका मतलब ये है कि निक्की, राजीव और फैजु ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है.

रिपोर्ट्स की माने तो इस शो को गौरव खन्ना ने जीता है. निक्की तंबोली पहली रनरअप रही हैं और तेजस्वी प्रकाश ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. हालांकि फिनाले एपिसोड के बाद ही ये क्लियर होगा. गौरव के दोस्तों ने इनडायरेक्टली क्लियर कर दिया है कि वो शो जीत गए हैं.

ये भी पढ़ें: जैस्मिन भसीन और अली गोनी कब कर रहे हैं शादी? एक्टर की बेस्टी ने कर दिया खुलासा

SHARE NOW