Manoj Kumar Death: मनोज कुमार की पांच फिल्में , जिनमे दिखी भारत की झलक, समाज की सच्चाई भी हुई उजागर

Bollywood

Manoj Kumar Films: बॉलीवुड में देशभक्ति से भरी फिल्मों को बनाने का श्रेय मनोज कुमार को जाता है. उन्होंने अपने करियर में हर तरह की फिल्में की लेकिन उनकी देशभक्ति से भरी फिल्मों की बात ही कुछ और रही.  उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए देश और समाज की सच्चाई को दर्शकों के सामने उजागर किया. मनोज कुमार की ये फिल्में सदाबहार हैं और आज भी बेहद पसंद की जाती हैं. चलिए आज आज उनकी ऐसी ही फिल्मों के बारे में जानते हैं जिनमें देश, समाज और परिवार के मुद्दों को उठाया गया था.

शहीद
शहीद फिल्म 1965 में आई थी और इसमें मनोज कुमार ने शहीद भगत सिंह का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी. ये फिल्म उनकी सबसे शानदार फिल्मों में से एक हैं. शहीद को बिंदी की बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया था.

उपकार
मनोज कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म उपकार 1967 में आई थी और ये जय जवान जय किसान पर बेस्ड थी. इस फिल्म में मनोज कुमार ने लीड रोल भी प्ले किया था और उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. इस फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स कैटेगिररी फिल्मफेयर पुरस्करा से सम्मानित किया गया था. इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद मनोज कुमार का नाम भारत कुमार पड़ गया था.

पूरब और पश्चिम
1970 में रिलीज हुई फिल्म पूरब और पश्चिम का निर्देशन भी मनोज कुमार ने ही किया था. इस फिल्म ने लोगों की रगों में देशभक्ति का जोश भर दिया था. ये फिल्म विदेशों मे बसे भारतीयों की कहानी पर बेस्ड थी.

रोटी कपड़ा और मकान
मनोज कुमार की फिल्म रोटी कपड़ा और मकान 1976 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म भी बॉकस ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही थी. इसमें भारत-पाक युद्ध के बाद देश के बिगड़े हालात को उजागर किया गया था. इस फिल्म में आम आदमी की अहम जरूरत रोटी, कपड़ा और मकान को दिखाया गया था.

 क्रांति
1981 में आई मनोज कुमार की फिल्म क्रांति भी देशभक्ति पर बेस्ड फिल्म है. इसमें अंग्रेजों के भारतीयों पर अत्याचार को दिखाया गया है. फिल्म में मनोज कुमार, दिलीप कुमार, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा और शशि कपूर ने अहम रोल प्ले किया था.    

 

ये भी पढ़ें: Manoj Kumar Death: किसके कहने पर मनोज कुमार ने बनाई थी ‘उपकार’, छू गई थी हर किसी का दिल 

SHARE NOW