Sunny Deol Movie Jaat: सनी देओल की जाट बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने फिल्म को डायरेक्ट किया है और उन्होंने सनी देओल के उसी रूप को भुनाया है जिसके लिए वो जाने जाते हैं. यानी सनी देओल का धाकड़ एक्शन अवतार.
वैसे तो जाट बॉक्स ऑफिस पर नोट बटोर रही है और फिल्म की कमाई सिर्फ 3 दिन में ही 25 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है. ऐसी बढ़िया कमाई देखकर लग रहा है कि फिल्म बहुत जल्द सनी देओल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो सकती है.
खैर ये तो लाइफटाइम कलेक्शन आने के बाद ही पता चलेगा कि फिल्म हिट होती है या फ्लॉप, लेकिन अगर फिल्म फ्लॉप भी होती है तब भी इसे बनाने वाले मेकर्स करोड़ों छापने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने बढिया दांव-पेंच भी लगा लिए हैं. तो चलिए जानते हैं कि कैसे ऐसा हो सकता है.
जाट के मेकर्स कैसे छापेंगे करोड़ों
जाट का खास कनेक्शन कुछ महीनों पहले आई आलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 से है. दरअसल इन दोनों फिल्मों को एक ही प्रोडक्शन हाउस के तले बनाया गया है जिसका नाम है मैथ्री मूवी मेकर्स.
इस प्रोडक्शन हाउस ने जाट के साथ 10 अप्रैल के ही दिन एक और बड़ी फिल्म रिलीज की है जिसका नाम है गुड बैड अग्ली. अजित कुमार की इस फिल्म और सनी देओल की जाट का जिस तरह से प्रमोशन हुआ और जिस तरह से दर्शकों में इन्हें लेकर एक्साइटमेंट बढ़ता गया वैसा ही इनके बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर दिखा भी.
दोनों ही फिल्में अलग-अलग इंडस्ट्री की हैं. एक बॉलीवुड तो दूसरी तमिल इंडस्ट्री. दोनों ही फिल्मों के एक्टर्स की अपनी फैन फॉलोविंग है. जिस वजह से दोनों की ओपनिंग शानदार हुई. जहां जाट ने पहले दिन 9.62 करोड़ रुपये कमाए तो वहीं गुड बैड अग्ली ने 29.25 करोड रुपये. यानी दो बड़ी फिल्मों का बड़ा कलेक्शन एक ही प्रोडक्शन हाउस के पास पुहंचा.
दोनों फिल्मों का बजट और अब तक की कमाई क्या कह रही?
मैथ्री मूवी मेकर्स ने जाट के लिए 100 करोड़ और तमिल फिल्म गुड बैड अग्ली के लिए 200 करोड़ रुपये खर्च किए. दोनों के बजट को मिला दें तो ये 300 करोड़ पहुंचता है.
अब दोनों की कमाई देखें तो सैक्निल्क के मुताबिक, गुड बैड अग्ली ने 2 दिन में वर्ल्डवाइड 52 करोड़ रुपये कमाए और जाट ने 22.50 करोड़ रुपये कमाए. यानी दोनों की दो दिनों की कमाई 74.50 करोड़ हो चुकी है.
इसमें अगर तीसरे दिन का घरेलू कलेक्शन जोड़ें तो अभी तक गुड बैड अग्ली का 18.50 करोड़ रुपये और जाट का 10 करोड़ मिलाकर 28.50 करोड़ रुपये होता है. अब इसे दो दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ जोड़ें तो ये 103 करोड़ होता है. यानी दोनों ने मिलकर सिर्फ 3 दिन में ही बजट का एक तिहाई हिस्सा निकाल लिया है.
तो ऐसे छापेंगे जाट के मेकर्स पैसा
अभी दोनों फिल्मों के पास दो दिनों की छुट्टियों की वजह से बड़ा दर्शक वर्ग मौजूद है. ये फिल्में जिस तरह से कमा रही हैं उसे देखकर लग रहा है कि सिर्फ 5 दिनों में ही दोनों की कमाई मिलाकर बजट का दो तिहाई हिस्सा निकल आएगा.
दोनों को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है तो फिल्में थिएटर्स में लंबी भी टिकने वाली हैं. तो अगर इनमें से कोई एक फिल्म फ्लॉप भी हो जाती है तब भी इसका प्रोडक्शन हाउस आराम से पूरा बजट निकालता और उसके ऊपर कमाई करता दिख रहा है.
एक और जरूरी बात बता दें कि गुड बैड अग्ली के ओटीटी राइट्स ही 95 करोड़ रुपये में बिके हैं. अगर इसे ऊपर वाले कलेक्शन में जोड़ दें तो ये 200 करोड़ के ऊपर पहुंचता है. इसका मतलब ये है कि ऐसा भी हो सकता है कि 5 दिनों में दो तिहाई के बजाय दोनों फिल्में मिलकर शायद पूरा बजट भी निकाल लें.