DC vs RR: आखिरी 5 ओवर में ठोक दिए 77 रन, कप्तान अक्षर पटेल ने 242 के स्ट्राइक रेट से खूब धोया; राजस्थान को 189 का लक्ष्य

Sports

​[[{“value”:”

DC vs RR Highlights 1st Innings: दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 188 रन बना लिए हैं. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने सधी हुई पारी खेली. इस पारी में कप्तान अक्षर पटेल भी 34 गेंदों की तूफानी पारी खेल दिल्ली को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आखिरी 5 ओवर में 70 से भी ज्यादा रन ठोक डाले हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी की शुरुआत जेक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने की. मैकगर्क की खराब फॉर्म जारी है, जिन्होंने 2 चौके तो लगाए लेकिन 9 रन बनाकर आउट हो गए. अभिषेक पोरेल ने 37 गेंदों में 49 रन बनाए. पिछले मैच में 40 गेंद में 89 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले करुण नायर इस बार खाता तक नहीं खोल पाए.

केएल राहुल ने मुश्किल परिस्थितियों में दिल्ली की टीम को उबारते हुए 32 गेंद में 38 रनों की पारी खेली. दूसरी ओर ट्रिस्टन स्टब्स लगातार दिल्ली टीम के लिए फिनिशर का रोल अदा कर रहे हैं. स्टब्स ने 18 गेंद में नाबाद 34 रनों की पारी खेली. अंत में आशुतोष शर्मा ने भी नाबाद 15 रन बनाकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया.

242 के स्ट्राइक रेट से खेले अक्षर पटेल

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल 14वें ओवर में बैटिंग करने आए. वो तब बैटिंग करने आए जब दिल्ली ने 105 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में पटेल ने मात्र 14 गेंदों में 34 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए. दिल्ली ने एक समय 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए थे. यहां से दिल्ली के खिलाड़ियों ने तूफानी अंदाज में चौके-छक्कों की बरसात करते हुए आखिरी 5 ओवरों में 78 रन ठोक डाले.

यह भी पढ़ें:

Cricket in Olympics: करीब डेढ़ सदी पुराने शहर में जमेगा क्रिकेट का रंग, 2028 ओलंपिक्स में यहां खेले जाएंगे मैच; हुआ ऐतिहासिक एलान

“}]]  

SHARE NOW