सिर्फ एक हफ्ते में 1910 रुपया महंगा हुआ सोना, चेक करें देश के इन बड़े शहरों में लेटेस्ट गोल्ड रेट

Business

Gold Prices in India: सोने की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पिछले एक हफ्ते में 24 कैरेट सोना 1910 रुपया महंगा हुआ है. वहीं, अगर 22 कैरेट गोल्ड की बात करें, तो इसकी कीमत एक हफ्ते में 1750 रुपये बढ़ी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव इस वक्त 97,730 रुपये है. आज हम आपको देश के कुछ बड़े शहरों में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं- 

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 97,730 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, इतने ही ग्राम के 22 कैरेट सोने का भाव 89,600 रुपये है. 
कोलकाता, मुंबई और चेन्नई देश के इन तीन महानगरों में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 97,580 रुपये है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 89,450 रुपये है. 
हैदराबाद में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 97,580 रुपये है. यहां 22 कैरेट सोने की कीमत  89,450 रुपये है. वहीं, अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 97,630 रुपये है और 22 कैरेट सोने की कीमत 89,500 रुपये है. इसी तरह से भोपाल में भी 24 कैरेट सोना 97,630 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है और इतने ही ग्राम के 22 कैरेट सोने की कीमत 89,500 रुपये है.
जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ इन तीनों शहरों में 10 ग्राम के 24 और 22 कैरेट सोने की कीमत क्रमश: 97,730 रुपये और 89,600 रुपये है.

चांदी की कीमत

सिर्फ सोने की ही नहीं बल्कि हफ्तेभर में चांदी की भी कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. चांदी का भाव इस वक्त 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर ही बरकरार है. 

देश में सोने का आयात 192 परसेंट बढ़ा

मार्च 2025 में भारत में सोने का आयात 192.13 परसेंट बढ़कर 4.47 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. वित्त वर्ष 2024-25 में सोने का टोटल इम्पोर्ट  27.27 परसेंट बढ़कर 58 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जबकि 2023-24 में यह 45.54 अरब डॉलर था.

वहीं, मार्च में चांदी के आयात में गिरावट आई है. यह मार्च में 85.4 परसेंट घटकर 11.93 करोड़ डॉलर रह गया है. वित्त वर्ष 2024-25 में 11.24 परसेंट गिरावट के साथ चांदी का आयात 4.82 अरब डॉलर पर आ गया है.

भारत के लिए सोने का सबसे बड़ा सप्लायर देश स्विट्जरलैंड रहा, जिसकी हिस्सेदारी 40 परसेंट रही. इसके बाद क्रमश: 16 परसेंट और 10 परसेंट की हिस्सेदारी के साथ UAE और दक्षिण अफ्रीका दूसरे और तीसरे स्थान पर है.

 

ये भी पढ़ें:

ICICI Bank ने किया डिविडेंड का ऐलान, निवेशकों को हर शेयर पर मिलेगा 11 रुपये का फायदा

SHARE NOW