Dividend Stocks: पोर्टफोलियो में नहीं हैं तो तुरंत कर लीजिए शामिल…इन 6 बड़ी कंपनियों के शेयर बरसाने वाले हैं पैसा

Business

शेयर बाजार में एक बार फिर डिविडेंड का दौर शुरू हो गया है. देश की कई दिग्गज कंपनियों ने अपने निवेशकों को मुनाफा बांटते हुए फाइनल डिविडेंड का ऐलान कर दिया है. इनमें टेक्नोलॉजी सेक्टर से लेकर मैन्युफैक्चरिंग और बैंकिंग तक की बड़ी कंपनियां शामिल हैं. अगर आप पहले से इन कंपनियों में निवेश कर चुके हैं या निवेश की योजना बना रहे हैं, तो उनके डिविडेंड अमाउंट और रिकॉर्ड डेट पर नजर रखना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

TCS का बड़ा ऐलान

टाटा ग्रुप की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का खुलासा नहीं किया है.

इससे पहले दिसंबर 2023 की तिमाही में TCS ने 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये का स्पेशल डिविडेंड घोषित किया था, जो निवेशकों के लिए एक बड़ा रिटर्न साबित हुआ.

Infosys की मजबूत पेशकश

दूसरी प्रमुख आईटी कंपनी Infosys ने भी 22 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी पहले ही इस वित्त वर्ष में 21 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है. अगर पिछले साल की बात करें, तो Infosys ने कुल मिलाकर 46 रुपये का डिविडेंड दिया था जिसमें 18 रुपये का अंतरिम, 8 रुपये का स्पेशल और 20 रुपये का फाइनल डिविडेंड शामिल था.

Swaraj Engines ने सबको चौंकाया

महिंद्रा एंड महिंद्रा की सहायक कंपनी Swaraj Engines ने निवेशकों को जबरदस्त तोहफा दिया है. कंपनी ने 104.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जो इस लिस्ट की सबसे बड़ी रकम है. रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 तय की गई है. कंपनी में M&M की 52.1 फीसदी हिस्सेदारी है.

HDFC Bank की सिफारिश

देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC Bank ने भी 22 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है. हालांकि इसे अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलनी बाकी है. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 निर्धारित की गई है. इससे पहले बैंक ने पिछले दो वित्त वर्षों में क्रमशः 19.50 रुपये और 19 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था.

Angel One और ICICI Bank की स्थिति

Angel One ने भी निवेशकों को लुभाने के लिए 26 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है. कंपनी पहले ही दो बार 11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है. वहीं, ICICI Bank ने 11 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की बात कही है. यह प्रस्ताव भी शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है. बैंक का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.

निवेशकों के लिए जरूरी बात

डिविडेंड उन निवेशकों के लिए खास होता है जो लॉन्ग टर्म में कंपनियों में बने रहना चाहते हैं और नियमित आय चाहते हैं. इस साल जिन कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया है, वे सभी अपने-अपने सेक्टर्स की मजबूत खिलाड़ी हैं. ऐसे में इन कंपनियों की रिकॉर्ड डेट और डिविडेंड अमाउंट को ट्रैक करना स्मार्ट इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी का हिस्सा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

SHARE NOW