Mangalwar Hanuman Puja: भगवान हनुमान को साहस और शक्ति का देवता माना गया है. बल, बुद्धि और विवेक से हनुमान जी ने लंकापति रावण की लंका जला डाली थी. संकट मोचन हनुमान देवता से लेकर भक्तों को संकटों से मुक्ति दिलाते हैं. संकट के समय भगवान हनुमान ने भगवान राम, माता सीता, शनि देव समेत कई देवी-देवताओं की सहायता की थी. इसी तरह बजरंगबली अपने भक्तों के संकटों को भी दूर करते हैं.
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करना सबसे फलदायी माना जाता है, क्योंकि यह बजरंगबली पर प्रिय वार होता है. इस दिन विधि-विधान से पूजा करने से बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है, समस्याओं व कष्टों से मुक्ति मिलती है, मनोकामना पूर्ति होती है और धन लाभ भी होता है. जिन भक्तों को हनुमान जी की कृपा प्राप्त हो जाती है उनकी किस्मत बदल जाती है. आइये जानते हैं मंगलवार को किए किन कामों से हनुमान जी होते हैं प्रसन्न और संकटों का करते हैं बेड़ा पार.
मंगलवार के 5 विशेष उपाय (Mangalwar ke Upay)
मंगलवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि कर लें और इसके बाद हनुमान मंदिर जाकर पूजा करें. हनुमान मंदिर में मिट्टी के दीपक में सरसों तेल का दीपक जलाएं और भगवान के समक्ष बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. इस उपाय को मंगलवार के दिन करने से धन से जुड़ी परेशानियां दूर होने लगती है.
कर्ज में डूबे व्यक्ति के लिए धन बचाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे लोगों को मंगलवार के दिन व्रत रखना चाहिए, ऋण मोचन स्त्रोत का पाठ करना चाहिए और हनुमान मंदिर जाकर ‘ऊं हनुमते नम:’ मंत्र की एक माला जाप करनी चाहिए. इससे शीघ्र की कष्ट का बोझ कम होने लगता है.
बजरंगबली को बूंदी के लड्डू बहुत प्रिय है. मंगलवार के दिन पूजा में उन्हें बूंदी के लड्डू अवश्य चढ़ाएं. इससे हनुमान जी का आशीर्वाद तो मिलता ही है और साथ ही मंगल दोष भी दूर होता है.
धन वृद्धि के लिए मंगलवार के दिन सुबह स्नान के बाद एक नारियल लेकर इसे अपने ऊपर से सात बार वारें और किसी हनुमान मंदिर में अर्पित कर दें. इस उपाय से भी धन लाभ होता है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास इस उपाय को लगातार 11 मंगलवार तक करने की सलाह देते हैं.
मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़, चना, मूंगफली या फिर केला खिलाना शुभ होता है. आसपास बंदर न हो तो आप ये चीजें गरीबों में दान भी कर सकते हैं. इस उपाय को 11 मंगलवार तक करने से आर्थिक संकट से मुक्ति मिलती है.
ये भी पढ़ें: Jainism: जैन धर्म में जीवित रहते हुए कीड़े-मकोड़े से भी क्षमा क्यों मांगी जाती है?Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.