उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से आयोजित यूपी बोर्ड की परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के मन में एक बड़ा सवाल यह है कि पास होने के लिए कितने अंक जरूरी होते हैं. यह जानकारी छात्रों के लिए बेहद जरूरी है, ताकि वे परिणाम को लेकर स्पष्ट योजना बना सकें और यदि जरूरत हो तो अगली तैयारी समय रहते शुरू कर सकें.
पास होने के लिए चाहिए कितने अंक?
यूपी बोर्ड की परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. यह नियम थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पर लागू होता है. थ्योरी परीक्षा में 70 अंकों में से कम से कम 23 अंक लाना जरूरी है.
वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा में 30 अंकों में से कम से कम 10 अंक जरूरी हैं. इसका मतलब यह है कि अगर कोई छात्र किसी एक भाग में न्यूनतम अंक नहीं ला पाता है, तो वह उस विषय में फेल माना जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Railway Jobs 2025: रेलवे में नौकरी का बढ़िया मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, ये हैं जरूरी डेट्स
कैसे दी जाती है ग्रेड?
यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन के लिए ग्रेडिंग सिस्टम अपनाया है. इसमें छात्रों को उनके प्राप्त अंकों के आधार पर ग्रेड दिया जाता है.
A1: 91-100 अंक
A2: 81-90 अंक
B1: 71-80 अंक
B2: 61-70 अंक
C1: 51-60 अंक
C2: 41-50 अंक
D: 33-40 अंक
E1: 21-32 अंक
E2: 21 से कम अंक (फेल)
यह भी पढ़ें: कितनी सैलरी पाते हैं पीएम मोदी के अंडर सेक्रेटरी, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश!
फेल होने पर क्या होगा?
यदि कोई छात्र दो विषयों में फेल होता है, तो उसे कम्पार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलता है. यह परीक्षा छात्र को अगली कक्षा में प्रवेश पाने का एक और अवसर देती है. हालांकि, अगर कोई छात्र तीन या उससे अधिक विषयों में फेल होता है, तो उसे अगले साल इन विषयों की परीक्षा फिर से देनी होगी.
कहां देखें रिजल्ट?
यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा. इसके साथ ही स्टूडेंट्स ABP Live पर भी सबसे पहले नतीजे देख सकेंगे. इसके लिए आपको up10.abplive.com, up12.abplive.com पर जाना होगा.
यह भी पढ़ें: कलेक्टर बनने के बाद सबसे पहला काम क्या करना चाहिए? डॉ. विकास दिव्यकीर्ति बताया कैसे बदलेंगे हालात