[[{“value”:”
Suresh Raina South Delhi Luxurious Home: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना पत्नी प्रियंका रैना और अपने दो बच्चों के साथ साउथ दिल्ली के एक आलीशान घर में रहते हैं. रैना का यह घर अंदर से बेहत खूबसूरत है. उनके पूरे घर का वीडियो अब सामने आ गया है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि उनका यह घर 18 करोड़ का है. रैना का पांच कमरों वाला घर एक से एक महंगे समानों से सजा हुआ है.
रैना के इस घर का ड्राइंग रूम इतना बड़ा है कि यहां 20 से 30 लोग आराम से बैठ सकते हैं. इस घर में ग्लास वॉल लगाए हैं. जिससे बाहर के मौसम का व्यू देखा जा सकता है. जो इस घर को और भी खूबसूरत बनाता है. इस घर के दीवारों को उनके परिवार के फोटो फ्रेम से सजाया गया है. साथ ही रैना के क्रिकेट से जुड़ी तस्वीरें भी घर का रौनक बढ़ा रही हैं. इस घर में रैना के क्रिकेट करियर और उसके सुनहरे पलों को भी अच्छे से दर्शाया गया है. रैना के बैट और उनके द्वारा जीती गई ट्रॉफी को भी इस घर में सजाया गया है.
क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं रैना
रैना ने क्रिकेट को बहुत पहले ही अलविदा कह दिया है. उन्होंने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था. इसके बाद वह 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेले. लेकिन चेन्नई ने उन्हें साल 2022 में रिलीज कर दिया. इसके बाद रैना ने इसी साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने का फैसला ले लिया. रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं. रैना ने टेस्ट में 768, वनडे में 5615, और टी20 में 1604 रन बनाए हैं. रैना 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. आईपीएल में रैना ने 205 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 5528 रन बनाए हैं. रैना क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें-
“}]]