Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर अनमोल लाभ के लिए अपनी राशि के हिसाब से खरीदें ‘सही गोल्ड’

Life Style

Akshaya Tritiya 2025: 30 अप्रैल 2025 अक्षय तृतीया है. इस त्योहार को लेकर मान्यता है कि इस दिन किए गए किसी भी शुभ कार्य का फल कभी समाप्त नहीं होता, बल्कि वह लगातार बढ़ता और फलता रहता है. ये दिन मां लक्ष्मी से जुड़ा है जिन्हें सोना अति प्रिय है

. सोने को लक्ष्मी जी का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से घर में महालक्ष्मी वास करती है और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. इस साल अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार सोना खरीदें, इससे शुभ फल की प्राप्ति होती है.

अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार खरीदें सोना

मेष राशि – मेष राशि के लोग अक्षय तृतीया पर सोने की अंगूठी खरीद सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोने की अंगूठी पहनने से व्यक्ति के जीवन में सूर्य का प्रभाव बढ़ता है और इसे धारण करने वाले के मन में आत्मविश्वास, साहस और सफलता की भावना बढ़ती है. मेष राशि के स्वामी भी सूर्य है.
वृषभ राशि – इस राशि के स्वामी शुक्र है जिन्हें चांदी प्रिय है. ऐसे में अक्षय तृतीया पर आप चांदी की कोई वस्तु जैसे सिक्का, पायल आदि खरीद सकते हैं. इससे शुक्र मजबूत होता है. चांदी का सिक्का मां लक्ष्मी को अपनी ओर आकर्षित करता है.
मिथुन राशि – अक्षय तृतीया पर मिथुन राशि वाले सोने की चेन खरीद सकते हैं अगर बजट न हो तो सोने के झुमके भी खरीद सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोना पहनने से आपकी संवाद क्षमता और तर्कशक्ति में सुधार आ सकता है.
कर्क राशि – कर्क राशि के लोगों को सोने से ज्यादा चांदी फायदेमंद होती है क्योंकि इनकी राशि के स्वामी चंद्रमा हैं. चांदी की चेन या ब्रैसलेट आप अक्षय तृतीया पर खरीद सकते हैं इससे आपको मानसिक स्थिरता मिल सकती है.
सिंह राशि – सिंह राशि वाले के लिए अक्षय तृतीया पर सोने की चेन या हार खरीदना अत्यंत लाभकारी हो सकता है.
कन्या राशि – अक्षय तृतीया पर सोने की चूड़ी, नथ या अंगूठी खरीदना आपके लिए कार्यक्षेत्र में सफल परिणाम ला सकता है. इससे न सिर्फ सौभाग्य बढ़ता है बल्कि ग्रह दोष भी समाप्त होते हैं ऐसी मान्यता है.
तुला राशि – तुला राशि को अक्षय तृतीया पर चांदी की बिछिया खरीदकर मां लक्ष्मी को अर्पित करना चाहिए. उसके बाद इसे पहनें. मान्यता है ये पति-पत्नी  के संबंध मजबूत होते हैं. मानसिक शांति बनी रहती है.
वृश्चिक राशि – अक्षय तृतीया पर वृश्चिक वाले सोने की नथ, अंगूठी, खरीद सकते हैं. वृश्चिक राशि का स्वामी ग्रह मंगल है, और सोना मंगल के साथ हमेशा अनुकूल नहीं होता. इसलिए आप सोना कम मात्रा में ही पहनें.
धनु राशि – धनु राशि के लोगों को सोना पहनने से बहुत अधिक लाभदायक होता है. क्योंकि ये बृहस्पति की राशि है जिन्हें सोना प्रिय है. आप अक्षय तृतीया पर सोने की चेन, मांग टीका, चूड़ी, हार खरीद सकता है, इससे ग्रहों की अनुकूलता मिलती है.
मकर और कुंभ राशि – मकर और कुंभ राशि के स्वामी शनि है. ऐसे में इस राशि वाले अक्षय तृतीया पर चांदी का कड़ा या कोई आभूषण ले सकते हैं. सोना आपके लिए अनुकूल नहीं होता है.
मीन राशि – मीन राशि बृहस्पति की है. अक्षय तृतीया पर आप सोने के कंगन, हार, चेन, झुमके आदि ले सकते हैं. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. 

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर भूलकर भी न करना ये काम, रुठ कर चलीं जाएंगी धन की देवी लक्ष्मी

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

SHARE NOW