UPSC Topper Shakti Dubey: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी का रिजल्ट डिक्लेयर हो चुका है. प्रयागराज की शक्ति दुबे ने इस साल टॉप किया है. उन्होंने यूपीएससी में इस बार पहली रैंक हासिल की है. इतना ही नहीं शक्ति दुबे खुद पढ़ने के साथ-साथ साथ और बच्चों को यूपीएससी की तैयारी करवा रही थीं.
अपनी मेहनत और लगन के साथ जमकर पढ़ाई करके शक्ति दुबे ने यूपीएससी टॉप किया. वह पिछले 7 सालों से यूपीएससी की तैयारी कर रहीं थीं. यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहली रैंक हासिल करने के बाद बताया है कि उन्हें किन चीजों में इंटरेस्ट है और किस तरह उन्होंने यूपीएससी की पहली रैंक हासिल की. चलिए आपको बताते हैं.
पांचवे अटेम्प्ट में मिली सफलता
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे साल 1996 में प्रयागराज में पैदा हुई थीं. यह शक्ति दुबे का पांचवा अटेम्प्ट था. इससे पहले वह लास्ट इंटरव्यू में कट ऑफ मार्क से महज 12 अंकों से चूक गई थीं. लेकिन इस बार जब उन्होंने टॉप किया तो पहली बार में उन्हें भी इस बात का यकीन नहीं हुआ कि वाकई वह टाॅपर बन चुकी हैं. शक्ति दुबे ने बताया कि जब वह यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं.
यह भी पढे़ं: शक्ति दुबे से लेकर हर्षिता गोयल तक, ये हैं UPSC में टॉप करने वालीं पांच लड़कियां
तो उन्होंने बहुत सारी स्ट्रेटजी फॉलो नहीं की उनके मुताबिक बहुत ज्यादा रिसोर्स इस्तेमाल किए जाएं. तो इससे बेवजह कंफ्यूजन क्रिएट होती है. उन्होंने अपनी तैयारी को लेकर बताया कि उन्होंने पुराने साल के पेपर पढ़े और उनसे तैयारी की. बता दें ने शक्ति दुबे ने वजीराम इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की तो साथ ही वह वहां पर बतौर मेंटर बच्चों को पढ़ाती भी रहीं हैं.
यह भी पढे़ं: पैदा होते ही कूड़े में फेंक गए थे मां-बाप, आंखों की चली गई थी रोशनी…अब इस विभाग में बन गई अफसर
इन चीजों में है इंटरेस्ट
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे के पिता यूपी पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात है. तो वहीं उनकी मां घर को संभालती हैं. शक्ति दुबे ने बताया कि उन्हें क्या-क्या चीज पसंद है. उन्होंने बताया कि जब उन्हें पढ़ाई से खाली वक्त मिलता है. तो वह कविताएं बहुत पढ़ती हैं. उन्हें कविताओं में काफी दिलचस्पी है. सिर्फ कविताएं पढ़ना ही नहीं बल्कि उन्हें कविताएं लिखने का भी काफी शौक है. उन्होंने अपनी एक कविता भी सुनाई जो कि कुछ इस प्रकार है “cracks दीवार की सबसे बड़ी कमजोरी होती हैं ,लेकिन उससे ही रोशनी आती है.”
यह भी पढे़ं: UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह?