IPL 2025 में क्यों टीमों को घरेलू मैदान का नहीं मिल रहा फायदा? राहुल द्रविड़ ने डिटेल में बताया

Sports

​[[{“value”:”

Rahul Dravid, Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 में कई टीमें अपने घरेलू मैदान पर भी संघर्ष करती दिख रही हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स का सबसे ज्यादा बुरा हाल अपने होम ग्राउंड पर रहा है. इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी कई टीमों ने अपने घरेलू मैदान पर पिचों को लेकर असंतोष जताया है. 

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को कहा कि खिलाड़ियों के नयी टीमों से जुड़ने और मैदान के हालात की अधिक जानकारी नहीं होने से टीमें आईपीएल के इस सीजन में घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा नहीं मिलने की बात कर रहीं हैं. 

राहुल द्रविड़ ने आरसीबी के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के मैच की पूर्व संध्या पर कहा, “यह मैदान पर निर्भर करता है. मैं नहीं जानता कि टीमें अपने क्यूरेटर से क्या चाहती हैं. मेगा नीलामी के बाद टीमें नयीं भी हैं. नीलामी के बाद पहले साल कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो उन मैदानों पर पहली बार खेल रहे हैं. मसलन फिल साल्ट केकेआर के साथ था और यहां पहली बार आरसीबी के लिये खेला है. हमारी टीम में नितीश राणा नया है, जो इसी साल से हमसे जुड़ा है. उसके लिये जयपुर नया मैदान है.”

द्रविड़ ने कहा कि सीजन आगे बढ़ने के साथ खिलाड़ी खुद को मैदानों के अनुरूप ढाल लेंगे. उन्होंने कहा, “जब बड़ी नीलामी होती है तो टीम बदलती है और घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा उतना अहम नहीं रह जाता है. बाद में खिलाड़ियों को अभ्यास और अधिक खेलने के साथ यह थोड़ा अहम लगने लगे.”

बता दें कि मेगा नीलामी से पहले सभी टीम के पास 6 खिलाड़ी रिटेन करने का मौका था. कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा 6 खिलाड़ी भी रिटेन किए थे. ऐसे में टीमों के पास अपने कोर ग्रुप को बरकरार रखने का मौका था, लेकिन कई टीमों ने खुद नए खिलाड़ियों के साथ जाने का फैसला लिया था.

“}]]  

SHARE NOW