पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम को भारत बुलाने पर ट्रोल हुए नीरज चोपड़ा, कहा- ईमानदारी पर सवाल…

Sports

​[[{“value”:”

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश के लोगों में गुस्सा है. वो पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ बदला चाहते हैं. इसी बीच एथलीट नीरज चोपड़ा सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम को भारत बुलाने के मुद्दे पर लगातार ट्रोल हो रहे हैं. अब उन्होंने इस पर सफाई दी है और कहा है कि मेरी ईमानदारी पर सवाल उठते देखना दुखद है.

अगले महीने 24 तारीख को बेंगलुरु में एनसी क्लासिक इवेंट का आयोजन होना है. भारत में विश्व एथलेटिक्स ए-लेवल इवेंट के आयोजक के रूप में नीरज ने दुनिया भर के शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ियों को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी संभाली. नीरज ने इस इवेंट के लिए पाकिस्तान के अरशद नदीम को आमंत्रित किया. अरशद और नीरज अच्छे दोस्त भी हैं.

pic.twitter.com/yMsX8ggnLA

— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) April 25, 2025

 

“}]]  

SHARE NOW