[[{“value”:”
भारत में आईपीएल तो पाकिस्तान में पीएसल, इन दिनों चर्चा में है. क्रिकेट फैन्स के लिए दोनों टूर्नामेंट एक ट्रीट की तरह है लेकिन, पॉप्युलेरिटी के मामले में आईपीएल पीएसएल से कहीं आगे है. यही कारण है कि पाकिस्तान में भी लोग आईपीएल को पीएसएल से ज्यादा पसंद करते हैं. कई पाक क्रिकेटर भी आईपीएल का हिस्सा बनने की ख्वाहिश रखते हैं.
अब पीएसल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा प्रेजेंटेशन पार्टी का संचालन करते दिख रहे हैं. इस दौरान वो PSL के स्थान पर IPL बोल गए. उनके ऐसा बोलने से वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
HBL IPL 😂😂😂😂pic.twitter.com/iMiBD3iadz
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) April 22, 2025
कुछ यूजर्स रमीज राजा के इस गलती को स्लिप ऑफ टंग कह रहे हैं तो कुछ का कहना है कि उनका IPL प्रेम दिख गया. दरअसल इस मैच में रमीज राजा कैच ऑफ द मैच का अवॉर्ड पेश कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने इस मोमेंट के स्पॉन्सर HBL के साथ पीएसएल का नाम लेकर स्पॉन्सर और PSL को थोड़ा असहज कर दिया. उन्होंने कहा कि HBL IPL कैच ऑफ द मैच.
PSL में IPL मैच देखता हुआ फैन हुआ वायरल
रमीज राजा के वीडियो से पहले PSL में एक फैन का IPL देखते हुए वीडियो वायरल हुआ था. पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच के दौरान, स्टैंड में बैठा एक दर्शक अपने फोन पर इंडियन प्रीमियर लीग का मैच देख रहा था. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में एक प्रशंसक पीएसएल के मैच के दौरान दर्शकों के बीच बैठकर अपने फोन पर दिल्ली कैपिटल्स का मैच देख रहा है. उसका वीडियो वायरल होने के बाद से लोग उसे एक ही समय में दोनों टूर्नामेंट देखने के वाला सच्चा क्रिकेट प्रेमी बता रहे हैं.
“}]]