[[{“value”:”
Pakistani Cricketer Babar Azam Connection: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसके साथ ही भारतीय सेना ने पहलगाम में हमला करने वाले आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं. इन स्केच को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें चर्चा में हैं. इन स्केच में नजर आ रही एक आतंकवादी की फोटो को लोग पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम की तस्वीर से मेल करवा रहे हैं, जिसका फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
क्या है इस खबर का सच?
फैक्ट चेकिंग वेबसाइट Dawn की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार, 23 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले के संदिग्धों का स्केच था. इस तस्वीर को लोगों ने पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम के जैसा बताया. हालांकि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वायरल फोटो को एडिट किया गया है. सेना की ओर से जारी किया गया फोटो बिल्कुल भी बाबर आजम के फोटो की तरह नजर नहीं आता.
फैक्ट चेक के जरिए ये पता चलता है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम का पहलगाम आतंकी हमले से कोई कनेक्शन नहीं है. सेना की तरफ से जारी आतंकवादी की फोटो पाकिस्तानी खिलाड़ी से मेल नहीं खाती.
पहलगाम आतंकी हमला
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की दुनियाभर में निंदा हो रही है. भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी हमले में मारे गए लोगों के लिए न्याय की मांग की है. विराट कोहली ने भी इस हमले को कायरतापूर्ण बताया है. पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी इस घटना पर शोक जताया. मोहम्मद सिराज ने भी अपने पोस्ट में लिखा कि ‘कोई कारण, कोई विश्वास, कोई विचारधारा कभी भी इस तरह के राक्षसी कृत्य को सही नहीं ठहरा सकती. ये कैसी लड़ाई है. जहां इंसान की जान की कोई कीमत ही नहीं’.
यह भी पढ़ें
‘लेफ्टिनेंट’ एमएस धोनी पर जमकर बरसे फैंस, पहलगाम हमले पर लोगों ने खूब लताड़ा; बोले – फौजी होकर भी…
“}]]