मच्छर भगाने वाली मशीन भी कर सकती है आपको बीमार, होते हैं ये खतरनाक केमिकल

Life Style

Mosquito liquid Machine :  गर्मियों और बरसात के मौसम में मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ जाती है. मच्छरों से बचने के लिए आजकल लगभग हर घर में मच्छर भगाने वाली मशीनें या इलेक्ट्रॉनिक रिपेलेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है. ये मशीनें देखने में तो बहुत सुविधाजनक लगती हैं और तुरंत राहत देती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स आपकी सेहत के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं?

कई रिसर्च से यह साबित हुआ है कि मच्छर भगाने वाली मशीनों से निकलने वाले केमिकल हवा में मिलकर धीरे-धीरे हमारे शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं. आइए इस विषय के बारे में विस्तार से जानते हैं-

मच्छर भगाने वाली मशीनों में कौन सा केमिकल इस्तेमाल होता है?

प्रैलेथ्रिन (Prallethrin) – यह एक सिंथेटिक पायरेथ्रॉयड है, जो मच्छरों को मारने के लिए इस्तेमाल होता है. ये केमिकल मच्छर को भगाने में तेजी से काम करता है लेकिन इसकी लगातार मौजूदगी सांस के जरिए शरीर में पहुंचकर फेफड़ों और नर्वस सिस्टम को प्रभावित कर सकती है.

एलिथ्रीन (Allethrin) – यह भी एक प्रकार का पायरेथ्रॉयड है, जो मच्छरों को दूर भगाने में मदद करता है. लंबे समय तक इसके संपर्क में आने पर एलर्जी, स्किन में जलन और सिरदर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें – भूलकर भी न दें 4 साल से कम उम्र के बच्चों को ये दवा, सरकार ने लगाई इन कफ सिरप पर रोक

डाईथिल टोलुआमाइड (DEET) – कुछ मशीनों या मच्छर भगाने वाले स्प्रे में DEET का उपयोग होता है. अधिक मात्रा में इसके संपर्क में आने से स्किन पर रैश, चक्कर आना, मतली और न्यूरोलॉजिकल समस्याएं हो सकती हैं.

क्या हो सकती हैं बीमारियां 

ब्रीथिंग की परेशानी – मशीन से निकलने वाला धुंआ और रसायन फेफड़ों में जाकर अस्थमा, खांसी और सांस लेने में तकलीफ पैदा कर सकते हैं, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हो सकती है.

सिरदर्द और थकान – लगातार केमिकल के संपर्क में रहने से सिरदर्द, चक्कर आना और थकान जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं.

न्यूरोलॉजिकल असर – कुछ स्टडीज के अनुसार, इन केमिकल्स का लंबे समय तक संपर्क में रहने से दिमाग की कार्यक्षमता पर असर पड़ सकता है, जिससे याददाश्त और ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई हो सकती है.

ये भी पढ़ें – बार-बार सिरदर्द होना इन बीमारियों की ओर करता है इशारा, तुरंत कराएं जांच

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

SHARE NOW