KKR vs PBKS: कोलकाता में कैसा है आज का मौसम? किसे मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह, मैच से पहले जानिए सबकुछ

Sports

​[[{“value”:”

Eden Gardens Pitch Report: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज शनिवार, 26 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला होने जा रहा है. इस मैच को जीतकर एक तरफ जहां पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी दो हार के बाद इस सीजन वापसी की तलाश में है. PBKS और KKR के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. ये मैच आज शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम कितनी आगे?

कोलकाता और पंजाब दोनों ही टीमें अब तक आठ-आठ मैच खेल चुकी हैं. श्रेयस अय्यर की पंजाब 8 में से पांच मुकाबले जीती है, वहीं टीम को तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर को इसके उलट 8 में से केवल तीन ही मैच में जीत मिल पाई है और ये टीम अब तक पांच मुकाबले हार गई है.

कैसा है ईडन गार्डन्स का मौसम?

ईडन गार्डन्स का मौसम काफी गर्म है, जो कि दोनों ही टीमों को परेशान कर सकता है. कोलकाता के इस स्टेडियम की पिच ज्यादातर बल्लेबाजी के लिए बेहतर मानी जाती है. ये पिच फ्लैट सतह पर बनी हुई है और इसमें लगातार उछाल भी मिलता रहता है. पिच की बाकी फाइनल रिपोर्ट मैच से पहले ही सामने आएगी. देखना होगा आज इस मैदान पर कौन सी टीम बाजी मारती है.

हेड टू हेड में कौन आगे?

पंजाब और कोलकाता की टीम आईपीएल में जब-जब सामने आई हैं, दोनों ही टीमों में कांटे की टक्कर देखने को मिली है. लेकिन मैच के नतीजों में बाजी कोलकाता ने मारी है. दोनों टीमें अब तक 13 आईपीएल मुकाबले खेल चुकी हैं, जिनमें कोलकाता को 9 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि केवल चार मैच में पंजाब का पलड़ा भारी रहा.

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोइन अली/रोवमैन पॉवेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.

इम्पैक्ट प्लेयर- वैभव अरोड़ा

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

इम्पैक्ट प्लेयर- हरप्रीत बराड़

यह भी पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मिली चेतावनी, वीरेंद्र सहवाग ने लगा दी फटकार; क्यों लिया विराट कोहली का नाम?

“}]]  

SHARE NOW