Rapper Vedan Arrested: मलयालम रैपर वेदान हुए गिरफ्तार, फ्लैट से बरामद हुआ गांजा और तेंदुए के दांत

Bollywood

Rapper Vedan Arrested: मशहूर मलयालम रैपर, गीतकार वेदान और आठ अन्य लोगों को त्रिपुनिथुरा स्थित उनके फ्लैट से गांजा बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी. त्रिशूर जिले के मूल निवासी वेदान का असली नाम हिरनदास मुरली है. मिली जानकारी के मुताबिक, हिल पैलेस पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारा, जहां वेदान समेत नौ लोग मौजूद थे.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान फ्लैट से पांच ग्राम गांजा बरामद किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ये स्थान वेदान और उनके साथियों द्वारा सिंगिंग प्रैक्टिस के लिए इस्तेमाल किया जाता था. पूछताछ के दौरान वेदान ने गांजा सेवन करने की बात स्वीकार की.’’ मौके से गांजे के अलावा उनके मोबाइल फोन और लगभग 9.50 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए.

अधिकारी ने बताया कि नकद राशि उनके म्यूजिक प्रोग्राम की फीस के रूप में प्राप्त हुई बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी दर्ज कर ली गई है और बाद में स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि जब्त मादक पदार्थों के सोर्स का पता लगाने के लिए जांच शुरू की जाएगी.

वेदान के पास से मिले तेंदुए के दांत

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि रैपर के पास मौजूद सोने की चेन पर तेंदुए के दांत जैसी कोई वस्तु पाई गई है. वन अधिकारियों ने वस्तु की जांच के बाद पुष्टि कर दी कि ये तेंदुए का दांत था.

पूछताछ के दौरान वेदान ने शुरू में कहा था कि इसे थाईलैंड से लाया गया था, लेकिन बाद में दावा किया कि मई 2024 में चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनके एक प्रशंसक ने इसे उपहार में दिया था. उनके बयानों की सत्यता की जांच के लिए विस्तृत जांच की आवश्यकता है.

उन्हें रविवार की सुबह कोच्चि के एक फ्लैट से गांजा बरामद होने के बाद आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया था. हाल में मादक पदार्थ से संबंधित मामले में एक्टर शाइन टॉम चाको को भी गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें- Watch: पहली एनीवर्सरी पर गोविंदा की भांजी आरती ने पति संग दूसरी बार मंदिर में की शादी, भगवान शिव- पार्वती का भी यहीं हुआ था विवाह

SHARE NOW