RR vs GT: लक्ष्मण और द्रविड़, इन 2 दिग्गजों ने वैभव सूर्यवंशी को तराशकर बनाया हीरा!

Sports

​[[{“value”:”

Vaibhav Suryavanshi IPL 2025: सबसे छोटी उम्र के IPL खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी अब अपने रिकॉर्ड की वजह से पहचाने जाएंगे. राजस्थान रॉयल्स के इस बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सोमवार को 101 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, उन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़ा. वैभव की सफलता के पीछे उनकी मेहनत के साथ टीम के हेड कोच और वीवीएस लक्ष्मण का भी हाथ है.

आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में ही वैभव सूर्यवंशी ने बता दिया था कि वह विस्फोटक अंदाज में खेलेंगे, उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा था. हालांकि वह 34 रन बनाकर आउट हो गए थे और डगआउट में जाते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. लेकिन ये पहली बार नहीं था जब वैभव रोए थे, इससे पहले अंडर-19 टूर्नामेंट में भी वह रोए थे और तब उन पर वीवीएस लक्ष्मण की नजर पड़ी थी.

वीवीएस लक्ष्मण ने वैभव सूर्यवंशी से कही ये बात

बीसीसीआई के अंडर-19 वनडे चैलेंजर टूर्नामेंट में इंडिया बी टीम के लिए खेलते हुए वैभव 36 रन पर आउट हुए तो वह इमोशनल हो गए, ड्रेसिंग रूम में वह रो पड़े. तब वीवीएस लक्ष्मण ने उन्हें देखा और उनकी पास जाकर उन्हें समझाया कि एक खिलाड़ी में हम क्या देखते हैं. 

वैभव के कोच मनोज ओझा ने स्पोर्टस्टार को बताया कि, “एक मैच में वैभव 36 रन पर आउट हो गए थे, वह ड्रेसिंग रूम में रोने लगे तो वीवीएस लक्ष्मण ने उन्हें देखा और उनकी पास गए. उन्होंने वैभव से कहा कि हम केवल रन नहीं देखते बल्कि ऐसे लोगों को देखते हैं जिनके पास लंबे समय तक खेलने का हुनर है. लक्ष्मण ने उनकी क्षमता को बहुत जल्दी पहचाना और BCCI ने उन्हें सपोर्ट किया.”

लक्ष्मण ने द्रविड़ से की थी वैभव के नाम की सिफारिश

वीवीएस लक्ष्मण ने ही राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच से वैभव सूर्यवंशी के नाम की सिफारिश की थी. इसके बाद द्रविड़ ने वैभव को अपने संरक्षण में लिया और आईपीएल में खेलने का मौका दिया. 

वैभव शुरूआती मैचों में नहीं खेले थे, तब उन्हें पहला मौका कब दिया जाएगा के सवाल पर द्रविड़ ने कहा था कि, “वास्तव में वह अच्छी ट्रेनिंग ले रहे हैं. वह एक अच्छे और रोमांचक प्रतिभाशाली खिलाड़ी लगते हैं. हालांकि अन्य प्लेयर्स भी उतने ही अच्छे हैं और हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसे अच्छी तरह से तैयार करें, उसे माहौल में थोड़ा समय दें, उसे इसकी आदत डालने दें और खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने दें. उसे माहौल का अनुभव करने दें, यह सब वैभव के लिए शानदार अनुभव हैं, बजाय इसके कि उसे सीधे भीड़ के सामने रखा जाए. हम एक खिलाड़ी को तैयार करने में जिन चीजों का पालन करते हैं यह उस प्रक्रिया का हिस्सा है. अगर मौका आएगा तो हम उसे जरूरत पड़ने पर खिलाने से नहीं डरेंगे.”

IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी

वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपये में ख़रीदा था. उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में खेले 3 मैचों में कुल 151 रन बनाए हैं. वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज और पहले भारतीय बन गए हैं. सोमवार को उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक पूरा किया.

“}]]  

SHARE NOW