महाराष्ट्र से बिहार तक…चुनाव में SBSP चीफ ओपी राजभर करेंगे बड़ा खेला! ‘UP के 2 लड़कों’ का नाम ले विपक्ष पर हमला बोला

    OP Rajbhar on Elections: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कुछ राज्यों में होने वाले इलेक्शंस पर बड़े बयान दिए हैं. उन्होंने शुक्रवार (चार अक्टूबर, 2024) को महाराष्ट्र से लेकर बिहार विधानसभा चुनाव और यूपी के उप-चुनाव पर टिप्पणी की. 

    ओम प्रकाश राजभर ने विपक्षी दलों के नेताओं को भी आईना दिखाने की कोशिश की और कहा कि विपक्षियों को अपने लोगों को खुद सुधारना चाहिए. ‘एक देश, एक चुनाव’ के मुद्दे पर विपक्षी दलों के नेताओं को हिदायत देते हुए वह आगे बोले, “आप लोग पहले अच्छी तरह से इसके बारे में पढ़िए. जो वह लोग नहीं कर पाए, वही काम अब हो रहा है.”    

    उत्तर प्रदेश (यूपी) सरकार के पंचायती राज मंत्री ने दावा किया कि वह महाराष्ट्र (इस साल विस चुनाव होने हैं) और बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव (2025 में) लड़ेंगे, जबकि हर हाल में वहां सीटों पर समझौता कराएंगे. लोजपा चीफ चिराग पासवान के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ में आरक्षण और संविधान बिल्कुल सेफ है. 

    (निशांत के इनपुट्स के साथ)

    SHARE NOW
    Secured By miniOrange