INDW vs NZW: टीम इंडिया के साथ हुई बेईमानी! आउट होने के बाद कीवी बल्लेबाज को वापस बैटिंग के लिए बुलाया, जानें पूरा मामला

​[[{“value”:”

Amelia Kerr Run Out Controversy: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अमेलिया केर रन आउट विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान अजीब वाक्या देखने को मिला. न्यूजीलैंड की अमेलिया केर रन आउट हो गई, लेकिन अंपायर ने फिर वापस बुला लिया. इसके बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का गुस्सा देखने लायक था, लेकिन पूरा माजरा क्या था? हम आपको बताएंगे कि वास्तव में हुआ क्या था? जब अमेलिया केर रन आउट होकर वापस लौट गई तो फिर अंपायर ने क्यों बुला लिया?

न्यूजीलैंड की पारी के 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर यह वाक्या देखने को मिला. भारतीय ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा गेंदबाजी कर रही थीं. कीवी ऑलराउंडर अमेलिया केर ने आखिरी गेंद पर शॉट खेला और सिंगल लिया. इसके बाद सोफी डिवाइन ने दूसरे रन के लिए कॉल किया. हरमनप्रीत कौर ने थ्रो विकेटकीपर ऋचा घोष की तरफ किया और ऋचा घोष ने अमेलिया केर को रन आउट कर दिया. अमेलिया केर पवेलियन की तरफ लौट चलीं और भारतीय टीम सेलीब्रेट करने लगी, लेकिन ये क्या… अमेलिया केर को थर्ड अंपायर ने रोक दिया और नॉटआउट करार दिया. जिस पर विवाद खड़ा हो गया.

Other News You May Be Interested In

Controversial Call! Kerr Survives Run-Out. #INDvsNZ pic.twitter.com/HkrAG2qwhq

— ANMOL PATEL (@anmolpatel2373) October 4, 2024

हुआ यूं कि जब सोफिया डिवाइन ने दूसरे रन के लिए कॉल किया और हरमनप्रीत कौर ने थ्रो किया. उससे पहले फील्ड अंपायर ने ओवर समाप्ति की घोषणा कर दी थी. अंपायर ने दीप्ति शर्मा को उनकी कैप वापस कर दी थी और इसके चलते अमेलिया केर को नॉट आउट करार दिया गया. इसके बाद थोड़ी देर खेल रुका रहा. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को फील्ड अंपायर के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. साथ ही फील्ड के बाहर कोच अमोल मजूमदार ने थर्ड अंपायर से बातचीत की.

ये भी पढ़ें-

INDW vs NZW: अब हमारे लिए… न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा?

एमएस धोनी की CSK या रोहित शर्मा की MI, जानें कौन है IPL की ‘फेवरेट’ टीम? सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा!

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange