Ranji Trophy: सत्ता के मोह में क्रिकेट हो रहा बर्बाद, अधर में लटका बिहार के खिलाड़ियों का भविष्य; जानें पूरा मामला

​[[{“value”:”

Bihar Two Teams in Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित डोमेस्टिक टूर्नामेंट में से एक रणजी ट्रॉफी 2024-2025 की शुरुआत 11 अक्टूबर से हो रही है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत से कुछ ही दिन पहले बिहार की टीम सुर्खियों में आ गई है. दरअसल रणजी ट्रॉफी के लिए बिहार की 2 टीमों को अभ्यास करते देखा जा रहा है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में सत्ता के संघर्ष को 2 अलग-अलग टीमें सामने आने का कारण बताया है.

इन दिनों बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी और BCA के सचिव अमित कुमार में अपना वर्चस्व कायम करने की लड़ाई चल रही है. उन दोनों की हठ का भुगतान बिहार के खिलाड़ियों को करना पड़ रहा है. रणजी ट्रॉफी शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं और ऐसे में राकेश तिवारी और अमित कुमार ने खिलाड़ियों को अपनी-अपनी ओर से कुल 60 खिलाड़ियों को ट्रायल में आने का न्योता दिया है. सबसे हैरत में डालने वाली बात यह है कि ये ट्रायल एक ही समय और एक ही दिन, अलग-अलग मैदानों पर करवाए जा रहे हैं.

Other News You May Be Interested In

ऐसे कई खिलाड़ियों हैं जिन्हें दोनों ट्रायल लिस्ट में रखा गया है. इसका मतलब जल्द ही रणजी ट्रॉफी के लिए 2 अलग-अलग टीमों  की लिस्ट सामने आएगी, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इनमें से कौन सी टीम पर मुहर लगाता है.

पहले भी हो चुका है विवाद

बिहार क्रिकेट के अंदर कुछ ऐसी ही स्थिति जनवरी 2024 में भी उत्पन्न हुई थी. कागजी तौर पर मुंबई के खिलाफ मैच के लिए बिहार की 2 टीम सामने आई थीं. उस समय कुछ रिपोर्ट्स अनुसार दोनों टीम मुंबई के खिलाफ मैच खेलने के लिए मैदान में पहुंची थीं, लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि उसी टीम को खेलने का मौका मिला जिसे BCA के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने चुना था. उस समय बोर्ड के सचिव सस्पेंशन झेल रहे थे, इसलिए बोर्ड के अंतर्गत उन्हें फैसला लेने का कोई अधिकार नहीं था.

यह भी पढ़ें:

Watch: वो प्लेयर जिसे बाबर आजम और शाहीन अफरीदी भी करते हैं सलाम, नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange