सही समय पर खाना खाने से कम होता है डायबिटीज का रिस्क, स्टडी में काम की बात आई सामने

Diabetes And Sleep: डायबिटीज (diabetes) लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी बीमारी है जिसमें खान पान को लेकर काफी परहेज करना पड़ता है. डब्लूएचओ के आंकड़े कहते हैं कि दुनिया भर में 422 मिलियन लोग डायबिटीज के मरीज हैं. एक रिसर्च में कहा गया है कि भोजन के समय को लेकर अगर सतर्कता बरती जाए तो डायबिटीज के रिस्क को कम किया जा सकता है और मेटाबॉलिक हेल्थ को मजबूत किया जा सकता है.

सही समय पर खाना खाने से कम होगा डायबिटीज का रिस्क 

‘एनाल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन’ में छपी इस रिसर्च में कहा गया है कि सही समय पर भोजन करने से डायबिटीज के रिस्क को काफी कम किया जा सकता है. रिसर्च कहती है कि सही समय पर किया गया भोजन न केवल ब्लड शुगर को बढ़ने से रोकता है बल्कि इससे डायबिटीज टाइप 2 के खतरे को भी कम किया जा सकता है. जो लोग अपनी डाइट को यानी भोजन करने की आदत को बॉडी की नेचुरल बायोलॉजिकल क्लॉक के अनुसार फॉलो करते हैं, वो डायबिटीज के कम रिस्क में आते हैं.

Other News You May Be Interested In

यह भी पढ़ें : शरीर में दिनभर बना रहता है दर्द तो नजरअंदाज करने की न करें गलती, हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक

सही समय पर भोजन करने से मेटाबॉलिज्म होगा बूस्ट  
रिसर्च में कहा गया है कि जो लोग अपना भोजन और सभी तरह का खाना पीना दिन के आठ से दस घंटों के भीतर करते हैं और बाकी समय फास्ट करते हैं, उनका ब्लड शुगर नियंत्रण में रहता है. ऐसे लोगों का ब्लड शुगर हमेशा खतरे के निशान से नीचे ही रहता है. शरीर 24 घंटे की सर्केडियन रिदम पर बायोलॉजिकल क्लाक के अनुसार काम करता है.इसके अनुसार भोजन किया जाए तो हार्मोन का स्तर, पाचन और एनर्जी अपने आप कंट्रोल में रहेगी.

उदाहरण के तौर पर सुबह के समय शरीर भोजन को सही तरीके से पचाता है और इससे मेटाबॉलिज्म पर कम दबाव पड़ता है. इससे ब्लड शुगर भी नियंत्रण में रहता है. वहीं दूसरी तरफ अगर कोई व्यक्ति देर से भोजन करता है तो उसके मेटाबॉलिज्म पर बुरा असर पड़ता है और ब्लड शुगर कंट्रोल से बाहर होता है. अगर रात को सही समय पर भोजन मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और इससे ब्लड शुगर के बढ़ने का खतरा कम होता है. इतना ही नहीं सही समय पर भोजन करने से फैट कम करने में मदद मिलती है और ये भी डायबिटीज के खतरे को कम करता है.

यह भी पढ़ें: मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए कहीं आप भी तो नहीं जलाते मॉस्किटो कॉइल? तो पहले जान लें इसके नुकसान

SHARE NOW
Secured By miniOrange