पुलिस में सिपाही बनने के बाद किस पद तक पहुंच सकता है एक पुलिस कर्मी, जानिये यहां

Police Constable: उत्तर प्रदेश से लेकर हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में इन दिनों पुलिस महकमे में सिपाही भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. यूपी में जहां लि​खित परीक्षा का परिणाम आने वाला है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में अगर आप भी सिपाही बनना चाहते हैं लेकिन उसके आगे के भविष्य से अन्जान हैं तो आइये हम बताते हैं कि सिपाही बनने के बाद कौन से सबसे ऊंचे ओहदे तक पहुंचा जा सकता है.
 
राज्य तय करते हैं नियम
सामान्य तौर पर सिपाही बनने के बाद सेवाकाल के अनुसार हेड कांस्टेब, एएसआई, एसआई, इंस्पेक्टर और डीएसपी तक बना जा सकता है. हालांकि पुलिस महकमा राज्य सरकार के अधीन काम करता है. इसलिए हर राज्य में इसके नियम कुछ अलग हो जाते हैं. ऐसे में कुछ जगह सिपाही के पद पर भर्ती हुआ जवान डिप्टी एसपी के पद तक पहुंचकर भी रिटायर हो सकता है.
 
 
न्यूनतम दस साल रहना होता है सिपाही के पद पर
सिपाही के पद पर भर्ती होने के बाद आमतौर पर न्यूनतम दस साल तक सेवाएं देनी पड़ती है. इसके बाद राज्य के नियमों के अनुसार हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति हो सकती है. हालांकि यूपी

Other News You May Be Interested In

ैसे कुछ राज्यों में कुछ समय पहले तक आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पॉलिसी लागू थी जिसके तहत सरकार उत्कृष्ट या सराहनीय कार्य अथवा किसी दुर्दांत अपराधी का एनकाउंटर करने पर बिना अव​धि पूरी किए भी पदोन्नति दे देती थी. इसकी वजह से काफी संख्या में पुलिस कर्मी जल्द पदोन्नत हो जाते थे. हालांकि अब यह नीति सरकार ने खत्म कर दी है.
 
हेड कांस्टेबल से इंस्पेक्टर तक का सफर
हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नत होने के बाद अगले प्रमोशन से पहले कम से कम पांच साल तक का इंतजार करना होता है. इसके बाद किसी पुलिस कर्मी को असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर यानी एएसआई के पद पर पदोन्नति मिल सकती है. इसके बाद कुछ सालों तक सेवाएं देने के बाद दरोगा के पद पर प्रमोशन हो सकता है. हालांकि कुछ राज्यों में विभागीय परीक्षा देकर हेड कांस्टेबल से सीधे दरोगा भी बना जा सकता है. इसके बाद निर्धारित अव​धि तक दरोगा के रूप में सेवाएं देने के बाद इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन मिलता है.
 

राज्य लोकसेवा आयोग के रास्ते हासिल होता है डीएसपी का मुकाम

रिपोर्ट्स के अनुसार इंस्पेक्टर पद पर सात से दस साल सेवाएं देने के बाद प्रदेश के प्रमोटी डीएसपी कोटे की रि​क्तियों के अनुसार वरिष्ठता सूची के क्रम में राज्य सरकार राज्य के लोक सेवा आयोग के जरिये इंस्पेक्टरों को डीएसपी बनने का मौका देती है. इस दौरान परीक्षा व इंटरव्यू भी होता है.
 
SHARE NOW
Secured By miniOrange