USA Jobs: भारतीयों के लिए अमेरिका में ये हैं शानदार जॉब्स, मिलती है एक करोड़ से ज्यादा की सैलरी, यहां देखें लिस्ट

दुनियाभर कोई चाहता है कि जीवन में एक बार उसे अमेरिका में जाकर नौकरी करने का मौका मिले. ऐसा हो भी क्यों न, आखिरकार वह देश डेवलपमेंट, सुविधाओं और लाइफस्टाइल के मामले में बहुत आगे है और वहां अच्छी जॉब्स के मौके भी कहीं ज्यादा हैं. साथ ही, यहां के सैलरी पैकेज लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं.

अमेरिका में जॉब को लेकर सभी को लगता है कि वहां सिर्फ आईआईटी या एमबीए वालों के लिए ही नौकरियां हैं जबकि ऐसा नहीं है, वहां कई और क्षेत्रों में भी ऐसी नौकरियां हैं, जिनके लिए आपको भारतीय मुद्रा में करोड़ों का वेतन मिलेगा. आज हम आपको ऐसी ही जॉब्स के बारे में बताने जा रहे हैं…

मेडिकल और अन्य प्रोफेशनल्स

अमेरिका में मेडिकल सेक्टर में सबसे ज़्यादा सैलरी मिलती है. इसमें सर्जन, कार्डियोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिक सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिक सर्जन, मनोचिकित्सक, नर्स एनेस्थेटिस्ट, बाल रोग विशेषज्ञ और ऑर्थोडॉन्टिस्ट जैसी नौकरियां शामिल हैं. इनमें आप 1.2 से 2.8 करोड़ तक औसत सालाना कमा सकते हैं.

ब्रॉडकास्ट न्यूज एनालिस्ट

इन लोगों का खबरों का विश्लेषण, विभिन्न सोर्सेस से न्यूज को कलेक्ट कर ब्रॉडकास्ट करने का काम करना पड़ता है. आसान भाषा में कहें, तो ये न्यूज मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े होते हैं. इसमें औसत सैलरी सालाना 1 करोड़ 15 लाख रुपये से ज्यादा होती है. साथ ही,  न्यूनतम 10 प्रतिशत की ग्रोथ भी मिलती है.

सोशल मीडिया प्लानर

सोशल मीडिया प्लानर का काम होता है किसी भी कंपनी या संस्थान के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम को हैंडल करना और कंपनी को सोशल मीडिया के जरिए आगे बढ़ाने का प्लान करना. अमेरिका में इस जॉब की सैलरी 95 लाख रुपये प्रति वर्ष तक होती है.

एयरलाइंस इंडस्ट्री

ग्लोबल इकॉनमी और बढ़ते टूरिज्म के चलते एयरलाइंस इंडस्ट्री सबसे तेजी से बढ़ती हुई मार्केट है. अमेरिका की एयरलाइंस विश्व के सबसे बड़े एयरलाइंस में से एक है. ऐसे में अगर आपके पास एविएशन की डिग्री है, तो आप अमेरिकी एयरलाइंस में पायलट के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहां की एयरलाइंस में पायलट की सालाना वेतन 1.5 करोड़ से भी ज्यादा है.

यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: IAS छोड़ इस महिला ने चुना IPS, खूबसूरती की मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे

SHARE NOW
Secured By miniOrange