वायनाड में कांग्रेस का बड़ा दांव! राहुल गांधी की छोड़ी सीट से बहन प्रियंका गांधी लड़ेंगी उप-चुनाव, EC की PC के बाद ऐलान

    दक्षिण भारत के केरल में वायनाड लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस ने बड़ा सियासी दांव चला है. वहां होने वाले उप-चुनाव में दल की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी उम्मीदवार होंगी. यह ऐलान मंगलवार (15 अक्टूबर, 2024) देर शाम को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की ओर से किया गया. 

    प्रियंका गांधी वाड्रा को इस सीट से उतारना इसलिए भी बेहद अहम है क्योंकि पहले इस सीट से उनके भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सांसद रह चुके हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने वायनाड और रायबरेली दो संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था और दोनों पर ही जीत का परचम लहराया था. हालांकि, नियम के अनुसार उन्हें बाद में एक सीट छोड़नी पड़ी थी. ऐसे में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला लिया और रायबरेली सीट से सांसद बने रहे.  

    अमेठी हारे राहुल गांधी पर वायनाड ने बचाई थी लाज

    यूपी की रायबरेली सीट राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी की परंपरागत सीट थी. वहां इस लोकसभा चुनाव में उन्होंने दांव आजमाया और उनका दांव सफल भी हुआ. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने अमेठी और वायनाड दोनों सीटों से चुनाव लड़ा था पर अमेठी में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने उन्हें हराया था, जबकि वायनाड की जनता ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए संसद भेजा.

    नियम के चलते राहुल गांधी को छोड़नी पड़ी थी सीट

    Other News You May Be Interested In

    साल 2024 के चुनाव में राहुल वायनाड और रायबरेली की सीट से चुनाव लड़े और दोनों ही सीटों पर जीत का परचम लहराने में सफल हुए. बाद में उन्होंने काफी सोच-विचार के बाद वायनाड से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की स्थिति बन गई थी. कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि वायनाड से पार्टी प्रियंका गांधी पर दांव आजमा सकती हैं. 

    कांग्रेस का 2008 से गढ़ रही है वायनाड लोकसभा सीट

    केरल की वायनाड सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई, तब से लेकर अब तक इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी ही जीत दर्ज करते आए हैं. वहां इस लोकसभा सीट में कुल सात विधानसभा सीटें आती हैं. साल 2009 से 2019 तक इस सीट पर कांग्रेस के एमआई शानवास सांसद रहे, जिसके बाद 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जीत हासिल की.

    वायनाड लोकसभा सीट के लिए कब होंगे उप-चुनाव?

    एआईसीसी की ओर से प्रियंका गांधी के नाम की घोषणा तब की गई, जब इससे पहले दिन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) हुई थी. पीसी में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ कुल 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उप-चुनावों की भी तारीखों का ऐलान किया. वायनाड लोकसभा सीट के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव होगा और मतणगना 23 नवंबर को होगी.

    यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में 20 नवंबर तो झारखंड में 13 और 20 नवंबर को 2 फेज में मतदान, 23 तारीख को परिणाम; उप-चुनाव का भी ऐलान

    SHARE NOW
    Secured By miniOrange