आज क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव

​[[{“value”:”

IND-A vs PAK-A: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को देखने के लिए फैंस हमेशा उत्साहित रहते हैं. दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला एक अलग ही माहौल सेट करता है. 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था, जिसमें लो स्कोर बनाने के बाद भी टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. अब आज फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. तो आइए जानते हैं कि आज भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे. 

दरअसल इन दिनों खेले जा रहे इमर्जिंग टी20 एशिया कप 2024 में भारत-ए और पाकिस्तान-ए की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाएगा. भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर चुके तिलक वर्मा मैच में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. वहीं पाकिस्तान की कमान मोहम्मद हारिस के हाथ में होगी. हारिस भी पाकिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं. 

लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी 

कब होगा मैच

इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए के बीच इमर्जिंग टी20 एशिया कप 2024 का मुकाबला आज यानी 19 अक्टूबर, शनिवार को खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मैच की शुरुआत शाम सात बजे से होगी. 

कहां होगा मैच?

इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए के बीच मुकाबला अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाएगा. 

टीवी पर कहां देखें लाइव?

इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए के बीच होने वाले मैच को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा.

कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच होने वाले इमर्जिंग टी20 एशिया कप 2024 के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप के जरिए की जाएगी. 

इमर्जिंग टी20 एशिया कप 2024 के लिए भारतीय टीम

तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उप कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, नेहल वढेरा, आयुष बडोनी, अनुज रावत (विकेटकीपर), साई किशोर, रितिक शौकीन, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अंशुल कम्बोज , आकिब खान, रसिक सलाम.

इमर्जिंग टी20 एशिया कप 2024 के लिए पाकिस्तान टीम

मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्दुल समद, अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हैदर अली, हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान जूनियर, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, शाहनवाज दहानी, सुफियान मोकिम, यासिर खान और जमान खान।

 

ये भी पढ़ें…

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में बनाई जगह, खिताब जीतने वाली टीम रचेगी इतिहास

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange