Who is Navya Haridas: कौन हैं नाव्या हरिदास, जिन्हें वायनाड उप-चुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ BJP ने दे दिया टिकट? जानें, 5 बड़ी बातें

    Who is Navya Haridas: दक्षिण भारत के केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव में कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नाव्या हरिदास को टिकट दिया है. शनिवार (19 अक्टूबर, 2024) को इस बात की जानकारी पार्टी की ओर से उस सूची के जरिए की गई, जिसमें लोकसभा और विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम थे.

    बीजेपी ने इससे पहले नाव्या हरिदास को 2021 विधानसभा चुनाव में उतारा था. नाव्या ने कोझिकोड दक्षिण सीट से चुनाव लड़ा था और नतीजों के बाद तीसरे पायदान पर थी. नाव्या हरिदास कोझिकोड सहकारिता से पार्षद भी रह चुकी हैं. आइए, जानते हैं उनके बारे में 5 अहम बातें:

    Other News You May Be Interested In

    नाव्या हरिदास ने केएमसीटी इंजीनियरिंग कॉलेज कालीकट विश्वविद्यालय से 2007 में बी.टेक की डिग्री हासिल की है.
    मौजूदा समय में नाव्या हरिदास की उम्र 39 साल है. 
    साल 2021 में कोझीकोड दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव में नाव्या को 24,873 वोट हासिल हुए थे. इस सीट पर इंडियन नेशनल लीग से अहमद देवरकोविल ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नूरबीना राशिद को 12459 वोटों के मार्जिन से हराया था. अहमद दवरकोविल को 52,557 वोट मिले थे. यानी उन्हें चुनावी राजनीति का अनुभव है. 
    एडीआर के मुताबिक, नाव्या हरिदास पर कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं है. 
    नाव्या हरिदास बीजेपी महिला मोर्चा में राज्य महासचिव पद भी संभालती हैं.  

    भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों के विधानसभा उप-चुनाव एवं लोकसभा उप-चुनाव 2024 हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/C4IEhaunwY

    — BJP (@BJP4India) October 19, 2024

    वायनाड सीट कांग्रेस और बीजेपी के लिए क्यों है खास?

    वायनाड सीट बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए साख की लड़ाई से कम नहीं है. कांग्रेस की ओर से इस सीट पर प्रियंका गांधी चुनावी मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ दी थी और रायबरेली सीट से सांसदी को कायम रखा. इसके बाद खाली हुई वायनाड सीट पर उपचुनाव हो रहा. प्रियंका गांधी की चुनावी राजनीति में एंट्री को लेकर काफी पहले से चर्चा चल रही थी.  

    ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी को आदिवासी महिला ने भेजा खास गिफ्ट, वायरल हुए फोटो तो PM ने दिया यह रिएक्शन

    SHARE NOW
    Secured By miniOrange