Free Coaching: फ्री कोचिंग की मदद से स्टूडेंट्स दे सकते हैं अपने सपनों को पंख, जानें कहां-कहां हैं ये…

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने एक बार फिर अपनी जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना को पटरी पर लाने को निर्णय किया है. दिल्ली सरकार ने 2017 में इस योजना को शुरू किया था, जो कोरोना काल में बंद कर दी गई थी. बता दें कि इस योजना के तहत एससी-एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निजी कोचिंग संस्थानों में फ्री कोचिंग प्रदान की जाती है. इस लेख में हम आपको इस योजना और कहां-कहां मिलती है फ्री कोचिंग के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं…

क्या है मुख्यमंत्री जय भीम योजना?

दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री जय भीम योजना के तहत के दलित, एससी-एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के बच्चों को कोचिंग करने में मदद करती है. इस योजना में मेधावी बच्चों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों के लिए निजी कोचिंग सेंटर से कोचिंग कराने का खर्च सरकार वहन करती थी. साथ ही 2500 रुपये प्रतिमाह छात्रों को दिया जाता था. अब यह दोबारा सरकार देगी.

इन जगहों पर मिल भी रही है फ्री कोचिंग

Other News You May Be Interested In

भारत में कई राज्य सरकारें और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट उन छात्रों के लिए फ्री में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग प्रदान करती हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं या जिनके पास संसाधनों की कमी है. दिल्ली सरकार- दिल्ली सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है, जिसमें यूपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दिल्ली के छात्रों को मुफ्त कोचिंग दी जाती है. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए तैयारी में मदद करना है. केंद्र सरकार के योजना आयोग द्वारा चलाए गए इस कार्यक्रम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाती है.

उत्तर प्रदेश सरकार- उत्तर प्रदेश सरकार ने अभ्युदय योजना के तहत यूपीएससी, जेईई, नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था की है. यह योजना राज्य के छात्रों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है.
महाराष्ट्र सरकार- बाबा साहेब आंबेडकर रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, महाराष्ट्र, अनुसूचित जाति के छात्रों को सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करता है.
तमिलनाडु सरकार- तमिलनाडु सरकार का ऑल इंडिया सिविल सर्विस कोचिंग सेंटर, चेन्नई में स्थित है और यह सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करता है.
कर्नाटक सरकार- कर्नाटक सरकार की समुदयादत्ता शिक्षणा योजना विशेष रूप से अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करती है.
तेलंगाना सरकार- तेलंगाना स्टडी सर्कल विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग कक्षाओं का आयोजन करता है. यह योजना तेलंगाना राज्य के छात्रों के लिए लाभकारी है.

SHARE NOW
Secured By miniOrange