8 लाख की कार, 1.15 करोड़ का सोना, जानें प्रियंका गांधी के पास कुल कितनी संपत्ति

    Priyanka Gandhi Nomination: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आज बुधवार (23 अक्टूबर) को केरल के वायनाड से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ मां सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद रहे. नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति भी घोषित की. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पास 8 लाख की कार और 1.15 करोड़ का सोना है. 

    लोकसभा उपचुनाव के लिए वायनाड से अपने पहले चुनावी मुकाबले के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले, प्रियंका गांधी सुबह करीब 11:45 बजे वायनाड के कलपेट्टा में विशाल रोड शो में भी शामिल हुईं. 

    प्रियंका गांधी के पास कितनी है संपत्ति?

    प्रियंका गांधी ने एफिडेविट में 4 करोड़ 24 लाख की चल संपत्ति घोषित की है. उनके पास 52 हजार रुपए कैश, 2 करोड़ 24 लाख के मिचुअल फंड, बैंक खातों में करीब 3 लाख 60 हजार रुपये, पीपीएफ खाते में 17 लाख 38 हजार रुपये, एक हॉन्डा सीआरवी कार जिसकी कीमत 8 लाख रुपये है. इसे पति ने गिफ्ट किया है. इसके अलावा, 1 करोड़ 15 लाख रुपये का सोना और 29 लाख की चांदी भी उनके पास है.

    Other News You May Be Interested In

    इसके अलावा, प्रियंका गांधी के पास 2 करोड़ 10 लाख 13 हजार 598 रुपये की खेती वाली जमीन है, जो दिल्‍ली के पास गांव सुल्‍तानपुर महरोली में है और इसमें उनके भाई राहुल गांधी का भी हिस्‍सा है. प्रियंका गांधी के पास हिमाचल प्रदेश के शिमला में 5 करोड़ 63 लाख 99 हजार रुपये का एक मकान भी है.

    कौन से खाते में कितने रुपये जमा?

    प्रियंका गांधी ने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया है उसके मुताबिक, एचडीएफसी बैंक, दिल्‍ली ब्रांच में 2 लाख 80 हजार 953 रुपये, यूको बैंक, दिल्‍ली ब्रांच में 80 हजार 399 रुपये और केनरा बैंक शाम केरला ब्रांच में 5 हजार 929 रुपये जमा हैं. उनकी अचल संपत्ति 7 करोड़ 74 लाख 12 हजार 598 रुपये की है. 

    इसके अलावा, प्रियंका गांधी ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में बताया कि उनके ऊपर तीन मुकदमे चल रहे हैं. इसमें धारा 420, 469, 188, 269, 270, 9 और 51 के तहत मामले दर्ज हैं. दो मामले उत्तर प्रदेश के हैं और एक मध्य प्रदेश का है. 

    ये भी पढ़ें: Wayanad Bypoll: नामांकन के लिए प्रियंका गांधी ने क्यों पहनी बैंगनी साड़ी, रथ का रंग क्यों चुना ये, जानें

    SHARE NOW
    Secured By miniOrange