Watch: हम लड़ाई करते रहेंगे… पुणे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्या-क्या कहा?

​[[{“value”:”

Rohit Sharma PC: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट पुणे में खेला जाएगा. पुणे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बात रखी. रोहित शर्मा ने कहा कि हम टेस्ट बेशक हार गए, लेकिन जिस तरह का खेल हमारे खिलाड़ियों ने दिखाया, वो काबिलेतारीफ है. भारतीय कप्तान ने अपने खिलाड़ियों की माइंडसेट की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि हम अंत तक लड़ाई लड़ते रहेंगे. यह हमने बैंगलुरु टेस्ट में दिखाया.

पुणे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने कहा कि मैच के हालात जो हो, जब तक आप यकीन नहीं करेंगे, आप उसे प्राप्त नहीं कर सकते. हमारे खिलाड़ियों का माइंडसेट, बात करने का तरीका और काम करने का अंदाज शानदार है. उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी आखिरी दम तक लड़ते रहेंगे, हमारे खिलाड़ियों का जज्बा शानदार है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पुणे टेस्ट से पहले अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि बैंगलुरु टेस्ट में कहां गलती हो गई? साथ ही उन्होंने बताया कि टेस्ट सीरीज के आगामी मैचों में भारतीय टीम की रणनीति क्या होगी?

🗣️”This team will keep fighting till its over”

Other News You May Be Interested In

Just the 𝗣(𝗥)𝗘𝗣 𝗧𝗔𝗟𝗞 needed from the Captain ahead of the 2nd #INDvNZ Test 🫡#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/HlzN9fs5Yl

— BCCI (@BCCI) October 24, 2024

बताते चलें कि आज से पुणे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. टॉम लेथम की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम बैंगलुरु टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. भारतीय टीम पुणे टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के मद्देनजर भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज बेहद अहम है. अगर भारतीय टीम पुणे टेस्ट में हारी तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है. साथ ही न्यूजीलैंड की टीम पहली बार भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतेगी. आज तक भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ 2nd Test: कुलदीप-सरफराज की होगी छुट्टी! इन दोनों खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?

IPL Auction 2025: इन 2 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी गुजरात टाइटंस! सोशल मीडिया पोस्ट कर दिए बड़े संकेत

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange