‘हमारा खून खोल रहा था…’, सलमान खान ने मामला रफा-दफा करने के लिए दिया था ‘ब्लैंक चेक’, लॉरेंस बिश्नोई के भाई का दावा

Salman Khan- Lawrence Bishnoi: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. दरअसल 1998 में काले हिरण की हत्या में सलमान खान के कथित रूप से शामिल होने को लेकर लॉरेंस बिश्नोई ने एक्टर के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है.

काले हिरण को बिश्नोई समुदाय द्वारा पवित्र माना जाता है. हालांकि सलमान ने आरोपों से इनकार किया है. वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान लॉरेंस के चचेरे भाई ने दावा किया है कि अभिनेता ने सालों पहले ‘ब्लैंक चेक’ के साथ मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की थी.

लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई ने सलमान खान पर लगाए ये आरोप!
दरअसल एनडीटीवी को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में जेल में बंद लॉरेंस के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने सलमान खान के साथ गैंगस्टर के झगड़े पर खुलकर बात की. रमेश ने दावा किया कि जब काला हिरण मामला उछला और बिश्नोई लोगों ने सलमान की निंदा की, तो अभिनेता ने उन्हें मुआवजे के रूप में पैसे ऑफर किए थे. उन्होंने कहा कि सलमान समुदाय के नेताओं से मिलने के लिए एक खाली चेकबुक लेकर आए थे और उनसे मामले को खत्म करने के बदले में जो भी कीमत चाहें भरने को कहा था. रमेश ने कहा, “अगर हम पैसे के पीछे होते तो हम इसे स्वीकार कर लेते.”

Other News You May Be Interested In

बता दें कि सलमान के पिता सलीम खान ने आरोप लगाया था कि लॉरेंस बिश्नोई पैसों के लिए सलमान को निशाना बना रहा है. वहीं एक्टर के पिता के इस आरोप पर रमेश बिश्नोई ने कहा कि यह मुद्दा पैसों पर नहीं बल्कि विचारधारा पर आधारित है. रमेश ने कहा, “हमारा खून खोल रहा था उस वक्त. उसने आगे कहा कि लॉरेंस के पास भारत में 110 एकड़ जमीन थी और वह इतना संपन्न था कि उसे किसी भी तरह की जबरन वसूली का सहारा लेने की जरूरत नहीं थी.

क्या है काला हिरण शिकार मामला?
काले हिरण के शिकार की घटना 1998 में जोधपुर में हुई थी. उस दौरान सलमान खान फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ के लिए वहां गए थे. उनके साथ दूसरे स्टार्स में सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी भी फिल्म में थीं. यह मामला 25 साल से चल रहा है और दोषी ठहराए जाने के बाद सलमान फिलहाल जमानत पर हैं. काले हिरण को पवित्र मानने वाला बिश्नोई समुदाय बार-बार सलमान से अपने इस एक्शन के लिए माफी मांगने को कह चुका है.

वहीं अभिनेता के पिता सलीम खान ने हाल ही में एबीपी के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि माफी का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि इसका मतलब यह होगा कि सलमान अपराध कबूल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Do Patti First Review Out: आ गया काजोल- कृति सेनन की ‘दो पत्ती’ का फर्स्ट रिव्यू, देखने से पहले जान लें कैसी है ये फिल्म

 

SHARE NOW
Secured By miniOrange