IND vs NZ 2nd Test Day 3 Live: दूसरी पारी में 255 रनों पर सिमटी न्यूजीलैंड, भारत को दिया 359 रनों का लक्ष्य; एक घंटे के भीतर गिरे 5 विकेट

​[[{“value”:”

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इससे पहले सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया था. बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी. अब पुणे टेस्ट में भी टीम इंडिया हार की कगार पर दिख रही है. खराब बैटिंग टीम इंडिया के लिए मुश्किल बनती हुई दिख रही है. 

पुणे टेस्ट के दो दिन पूरे हो चुके हैं. दूसरा दिन खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 301 रनों की लीड हासिल कर ली है. ऐसे में टीम इंडिया को बड़ा टारगेट मिलना तय है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बड़े टारगेट के सामने टीम इंडिया कैसी बैटिंग करती है. लगातार सीरीज के दूसरे टेस्ट में कीवी टीम शानदार प्रदर्शन करती हुई दिख रही है. सीरीज के पहले टेस्ट मे टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 36 साल बाद हार झेलनी पड़ी थी. 

रोहित शर्मा ने गंवा दिया था टॉस 

Other News You May Be Interested In

पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी कीवी टीम ने 259/10 रन बोर्ड पर लगाए. फिर जवाब में पहली पारी के लिए बैटिंग पर उतरी टीम इंडिया सिर्फ 156 रनों पर ढेर हो गई. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इस दौरान टीम के कुल पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. 

दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरी न्यूजीलैंड ने दूसरा दिन खत्म होने तक 198/5 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. इस स्कोर के साथ टीम ने 301 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरी पारी में बैटिंग कर रही न्यूजीलैंड को भारतीय टीम कितने रनों पर ऑलआउट कर पाती है. टीम इंडिया को मुकाबला जीतने के लिए बड़ा टारगेट चेज करना होगा. पुणे टेस्ट के जरिए सीरीज दांव पर लगी हुई है. 

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange